आज जिले में आये 23 और पॉजिटिव, माउंट आबू में 3


| August 6, 2020 |  

सिरोही | कोरोना के बढ़ते केस अब माउंट आबू का रुझान कर रहे है, हाल में में ग्लोबल हस्पाल व प्राइवेट क्लिनिक से पॉजिटिव आने के पश्चात माउंट आबू में कांटेक्ट ट्रेसिंग के माध्यम से कई सैंपल लिए जा रहे है तो वही लिये गए सैंपल में पॉजिटिव भी और मिल रहे है , अभी तक माउंट आबू में मांचगाँव, सी.आर.पी.एफ, आर्मी ग्लोबल हॉस्पिटल आदि क्षेत्रो में कोरोना पॉजिटिव आये है |

आबू पर्वत सी.एम.एच.ओ डॉ तनवीर एवं उनकी टीम के सदस्य शैलेश अग्रवाल आदि माउंट आबू के कोरोना से लड़ाई में फील्ड में मिस्तेदी से कार्य कर रहे है तो वही, आवश्यक है की हम भी उनका सहयोग करे जैसे की हाल में देखा लोग सैंपल देते समय विवाद में पद रहे है जो की फील्ड में कार्य कर रहे डॉक्टर खासकर पी.पी.किट में सैंपल रहे व्यक्ति के लिए विवाद के के कारण गर्मी में कार्य बहुत कठिन हो जाता है अतः डॉक्टर का पूरा सहयोग कर कोरोना महामारी से लड़ने में अपनी भूमिका निभाये |

वही गलियारों में चल रही बातो के देखते हुए ऐसा लगता है जैसे की कोरोना पॉजिटिव आना कोई अपराध हो गया हो, सावधानी बरतना अति आवश्यक है लैकिन किसी का पॉजिटिव आना कोई अपराध नहीं ना ही उससे ग्रना करे ना आप टेस्ट करने से हिचकिचाए | अनलोक के पश्चात स्वाभाविक है संक्रमण का खतरा बढ़ गया है एवं सैंपल का पॉजिटिव होना भी अतः इस महामरी का मिलकर सामना करे एवं प्रशासन खासकर कर डॉक्टर का पुर्णतः सहयोग करे |

आज दिन में कोरोना रिपोर्ट के आकडे कुछ इस प्रकार है

सिरोही

: 2

कालन्द्री (2)

आबूरोड

: 15

कुम्हार मोहल्ला (1), भ्रमपूरी कॉलोनी (1), रेलवे कॉलोनी (1), मॉडर्न इंसुलेटर (8), वाटेरा वार्ड न.1 पिंडवाडा (1) माउंट आबू: ग्लोबल हस्पताल (3)

पिंडवाडा

: 6

गुडारिया कॉलोनी (2), मेन गली वाटेरा रोहिडा (4)

रेवदर

: 0

शिवगंज

: 0

अभी तक जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव: 935

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa