सिरोही 23 मई | 17 दिनो में सिरोही में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 100 के पार पहुँच गई है, या फिर यह कहा जा सकता है सिरोही में कोरोना पॉजिटिवस की हुई सेंचुरी | कल 18 कोरोना पॉजिटिव जिले के विभिन्न क्षेत्रो में पाये गये थे तो वही आज प्रातः आबूरोड तहसील के मुंगथला क्षेत्र में 3 नये कोरोना पॉजिटिव सामने आये जिसके पश्चात जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 99 पर जा पहुंची जिस पर लोगो का रिएक्शन रहा का सिरोही कोरोना पॉजिटिव की सेंचुरी से एक पॉजिटिव दूर |
और 23 मई सांय में आय 1 और कोरोना पॉजिटिव के पश्चात जिले की कोरोना सेंचुरी पूरी हो गई, अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 100 जा पहुंची है | वही आज 24 मई को प्रातः आये शिवगंज के अंदोर से 3 और कोरोना पॉजिटिव से अब जिले में कुल पॉजिटिव का आकड़ा 103 पहुँच गया है |
मुंगथला में प्रशासनने लिया जायजा, लगाया कर्फ्यू
जिले में आज कोरोना से पहली मौत, जावाल क़स्बे में कोरोना की पहली मौत की खबर
हाल ही में तबियत बिगड़ने पर गंभीर हालत में इलाज के लिए किया था जोधपुर रेफर, उपचार के दौरान जोधपुर अस्पताल में हुई थी वृद्ध की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट पुलिस ने एहतियातन तौर पर मृतक के सम्पर्क में आएं लोगो को किया क्वॉरेंटाइन |
शिवगंज में कल आये थे पिता पुत्र पॉजिटिव
जैसे की आपको बताया था कल शिवगंज के संतोष नगर में 2 कोरोनापॉजिटिव सामने आये थी वह दोनों पिता व पुत्र थे, पुत्र की आयु लगभग 15 वर्ष थी, पिता पहले से होम कोरेंनटिन थे लेकिन पुत्र घर में रहने की बजाय बाहर दुसरे लडको के साथ खेलता था, पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पश्चात सभी सभी बचो को को भी किया गया कोरेंटिन; इसीलिए ध्यान रहे, सोशल डिसटेंसिंग का खास ध्यान रखे खासकर रेडज़ोन कोरेनटिन व्यक्ति व उनके परिवार वाले कोरेनटिन के दौरान किसी से न मिले |