सिरोही | आज प्रातः सिरोही में मिले पहले कोरोना पॉजिटिव से जिले में कोरोना की चर्चा और तेज़ व् संघिन होने लग गई थी वही सुबह से जिला का दौरा कर रहे जिले कलेक्टर भगवती प्रसाद ने राज्य सरकार के निर्देश अनुसार जिले को ओरंज़ जोन श्रेणी में घोषित कर दिया है एवं लॉकडाउन के नए निर्देश ज़ारी कर दिए है जो की इस प्रकार है :-
वही पूर्व में जिला कलेक्टर द्वारा रेड जोन से आने वाले प्रवासियों पर लगाईं गई रोक की बात करते हुए माना जा रहा है की सराकर द्वारा रेड जोन प्रवासियों को अनुमति देना जिले को भारी साबित हुआ वही उनका मानना है की अगर कलेक्टर भगवती प्रसाद के आदेश की पालना हुई होती तो अहमदाबाद से सिरोही लौटे प्रवासी जो की आज पॉजिटिव पाया गया यह किस्सा गठित नहीं होता |
संक्रम से दूर रहेने का सबसे सरल उपाय है घर से बाहर न निकलना, पिछले 2 महीने से लॉकडाउन शहरवासियों को अब इसकी आदत हो जानी चाहिए | घर रहकर अब हमें दिनचर्या बनानी होगी जिससे की न संक्रमण का खतरा हो ना नागरिको को किसी की वजह से परेशानिया झेलनी पड़े |
रेड जोन से लौटे कोरेनटिन किये गये प्रवाशी ख़ास तौर पर नियमो का पालन करे, जिस तरह कोरेनटिन व्यक्तियों की घर से बाहर आने की सूचनाये सामने आ रही है तो आपको बता दे नियमो का उलंघन कर रहे कोरेनटिन व्यक्तियों पर प्रसाशन द्वारा सकती से कार्यवाही की जायेगी उस व्यक्ति को घर से कोरेनटिन जोन में ले जाया जा सकता है साथ ही जुर्माना और जेल का भी प्रावधान है |
ऑरेंज जोन घोषित सिरोही के लिए कलेक्टर द्वारा ज़ारी नए निर्देश
आज दोपहर 2:00 बजे तक कोरोना सैंपल अपडेट