सिरोही 19 जनवरी। केरल के कोल्लम में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर महिला हाॅकी प्रतियोगिता में सिरोही जिले के डोडुआ गांव के आशा कुमारी व देलदर मण्ड़वारिया के विनोद देवड़ा का चयन राजस्थान हाॅकी टीम का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व नवम्बर में आयोजित अजमेर में राज्य स्तरीय महिला सीनियर हाॅकी प्रतियोगिता में सिरोही जिले से हाॅकी टीम का नेतृत्व किया एवं वहां पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था उस आधार पर हाॅकी राजस्थान ने जयपुर मंे आयोजित चयन ट्रायल लिया गया था। जिसमें से सिरोही जिले के इन दोनों खिलाडियों को राजस्थान प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह दोनो ही खिलाडी हाॅकी कोच रन्जी स्मिथ व आयुब खांन के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त करते है।
आशा कुमारी इससे पूर्व भी सब जुनियर नेशनल हाॅकी प्रतियोगिता राची झारखण्ड़ में 2015 में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया था। वहीं विनोद देवड़ा ने भी सेफाई उत्तर प्रदेश व बैंगलोर कर्नाटक में भी राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया था। दोेनो खिलाडी वर्तमान में सिरोही काॅलेज से स्नातक की डिग्री कर रहे है व सिरोही में आयोजित राष्ट्रीय हाॅकी प्रशिक्षण में राजस्थान हाॅकी टीम की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगें। इनके चयन पर ग्रामीणो ने खुशी जाहिर की।
(फोटो में सीधे हाथ पर है विनोद देवड़ा व उलटे हाथ की तरफ है आशा कुमारी )