सिरोही 4 मई। जिला प्रशासन की ओर से नेपाल भूकम्प पीडि़तों के लिए जिले में जन सहयोग से प्राप्त राहत सामग्री को आज जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसरामपुरिया ने कलेट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जयपुर के लिए रवाना किया।
जिला कलटर वी.सरवन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निर्मला विश्नोई, अरूण परसरामपुरिया सहित प्रशासनिक अधिकारी साथ थे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अन्य जिलों एवं संभागों से आने वाली राहत सामग्री को कल जयपुर मुख्यालय से नेपाल के लिए रवाना किया जायेगा। जिला प्रमुख ने इस अवसर पर एक माह का वेतन भूकम्प पीडि़तों को सहायतार्थ देने की जानकारी दी है।
उपखंड अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि राहत सामग्री में 426 कार्टून टोस्ट, नमकीन बिस्कुट, 135 नग बिस्तर, 702 कम्बल, 24 त्रिपाल, 5 कार्टून कपड़े, 10 िंव. गेहूं, 15 िंव. दाल , 10 डिो तेल टिन, 26 िंव. चावल, 3 िंव. भुने चने, 120 किलो नमकीन व कुरकुरे, 2 िंव. सींगदाना, 10 िंव. गुड़, 7 कार्टून दवाईयां, 2 िंव. नमक, 30 किलो हल्दी, धनिया, लाल मिर्च नायब तहसीलदार मंगलाराम मीणा के साथ भिजवाई जा रही है।
जिला कलटर वी.सरवन कुमार ने जिले के संपन्न भामाशाह व्यक्तियों से नेपाल भूकम्प से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए खुले मन से सहयोग करने की अपील की है। इस संबंध में धन राशि, जीवन निर्वाह के लिए आवश्यक वस्तुएं आदि देने का अनुरोध किया गया है।