6 विकास कार्यों के लिए 42.95 लाख रूपये स्वीकृत, सिरोही


| October 9, 2015 |  

ग्रामीण विकास पंचायतराज मंत्री ने सिरोही में समीक्षा बैठक ली

आम ग्रामीण गरीब जरूरत मंद काश्तकार को अधिकाधिक व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं से जोड़ने के प्रयास हो – गोयल
सिरोही, ग्रामीण विकास पंचायतराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से कहा है कि सरकार की मंशा के अनुसार आम ग्रामीण गरीब जरूरत मंद काश्तकार को अधिकाधिक व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं से जोड़ने के प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार के पास धन की कमी नहीं है।

ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री शुक्रवार को सिरोही जिला परिषद के ग्रामीण प्रकोष्ट सभागार में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जरूरतमंद, लघु सीमान्त,जन जाति,बी.पी.एल. एवं भूमिहीन ग्रामीण एवं काश्तकारों की खुशहाली के लिए सरकार व्यक्ति गत लाभ की योजनाएं संचालित कर रही है। इसमें 3 लाख रूपये तक संबधित पात्र व्यक्ति को देने का प्रावधान है और यह योजना आम गरीब जरूरतमंद ग्रामीण व्यक्ति की खुशहाली के लिए सरकार संचालित कर रही है।

उन्होंने पंचायतराज को गरीब काश्तकारों के हित में मजबूत बनाने के लिए जन-जन से सहयोग का आव्हान करते हुए कहा कि यह योजना न केवल ग्रामीण विकास को नई दिशा देने वाली है अपितु इससे ग्रामवासियों में आत्मविश्वास जागृत होगा और सरकार की योजनाएं भी भलि भांति फलीभूत हो सकेंगी।

irohi-9-10-2015

गोयल ने चिकित्सा,कृषि,महिला एवं बाल विकास,शिक्षा तथा सामजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र में उनके विभाग द्बारा संचालित योजनाओं के परिणाम भी परिलक्षित होने चाहिए।
उन्होंने जिले में संचालित स्वच्छ भारत मिशन अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि सिरोही जिला खुले में शत प्रतिशत शौच से मुक्ति की दिशा में राज्य में अच्छा कार्य कर रहा है। इसे और अधिक प्रभावी बनाने की जरूरत है, जिससे कि राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त कर सके। उन्होेंने कहा कि इस हेतु भामाशाह एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को प्रोत्साहित कर जन जागरण की आवश्यकता है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कार्यक्रम में कन्वर्जेंस प्लान के क्रियान्वयन पर जोर दिया और ग्रामीण विकास योजनाओं में सार्थक परिणाम प्राप्त करने के लिए निगरानी व्यवस्था कड़ी करने को कहा ।

ग्रामीण विकास पंचायतराज मंत्री ने कहा कि सरकार पंचायतराज विभाग को मजबूत बना रही है, और इसके लिए पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों को शक्तियां दी गई हंै। इसका उन्हें लाभ उठाकर गांव को खुशहाल बनाना है। उन्होंने गोचर भूमि पर अतिक्रमणों को हटाने की हिदायत दी और कहा कि यदि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मिलकर इस दिशा में काम करेंगे तो निश्चय ही पंचायतों की निजी आय भी बढेèगी।
4 हजार नये ग्राम सेवकों की भर्ती की जायेगी

ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि राज्य में पंचायत राज प्रबंधन को मजबूत बनाने के लिए सरकार चार हजार नए ग्राम सेवकों की भर्ती करेगी। इसके लिए उच्च स्तर पर कार्यवाही चल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामवासियों की खुशहाली के लिए सरकार ने अन्नपूर्णा भंडार योजना शुरू की है, इसके माध्यम से पंचायतों में खाद्यान्न के गोदाम बनाये जायेंगे और इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत को वित्तीय संसाधन उपल?ध होंगे। खाद्यान्न भंडार का मॉडल तैयार किया जा रहा है। उन्होंने इंदिरा आवास योेजना के अधूरे कार्यो को शीघ्र पूरा करने,जनप्रतिनिधियों की अपेक्षा के अनुरूप विकास कार्यक्रमों का संचालन करने, ऐसे व्यक्ति जो सरकार की योजनाओं से वित्तीय लाभ प्राप्त कर चुके हंै और काम पूरा नहीं किया है ,उनके विरूद्घ कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। मिड डे मील कार्यक्रम,सांसद एवं विधायक मद के तहत कराए जा रहे कार्यो,भू संरक्षण एवं कृषि विभाग द्बारा संचालित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।

पिंडवाड़ा-आबू के विधायक समाराम गरासिया,रेवदर के विधायक जगसीराम कोली,प्रधान श्रीमती प्रज्ञा कंवर,जीवाराम आर्य,पुंजाराम मेघवाल, उपजिला प्रमुख काना राम चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी ग्रामीण विकास योजनाओं को सुचारू बनाने हेतु सुझाव रखे।
जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसरामपुरिया ने ग्रामीण काश्तकार महिलाओं के उत्थान एवं संबलन के लिए संवेदनशीलता से योजनाएं संचालित करने को कहा और अधूरे विकास कार्यो के बारे मेें जानकारी प्राप्त की व सुझाव दिये।
प्रमुख शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज विभाग राजीव सिंह ठाकुर ने ग्रामीण विकास कार्यो के प्रस्ताव भेजने,विभिन्न योजनाओं में सूचना प्रेषण की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम में कन्वजेर्ंस प्लान के अन्तर्गत कार्य कराने को कहा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों शिक्षण प्रबंध को सुधारने के निर्देश भी दिये।

जिला क्लॅक्टर वी.सरवन कुमार ने कहा कि जिले में पंचायतराज विभाग द्बारा संचालित ग्रामीण विकास योजनाओं को और अधिक प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जायेगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी.सी.गर्ग ने जिले में विभिन्न योजनाओं में प्राप्त उपल?िधयों के बारे में जानकारी दी। स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन के निदेशक श्रवण कुमार बुनकर ने जिले में स्वच्छता गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने अभियान को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

ग्रामीण विकास मंत्री ने बैठक में कृषि विभाग की प्रोप योजना की स्मारिका का विमोचन किया। कृषि विभाग के डॉ. प्रकाश कुमार ने पॉवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से योजना के बारे में विस्तार से समझाया और कहा कि इससे काश्तकार की फसल में लगने वाले रोगों के उपचार विधि को जानने में उन्हें आसानी होगी। बैठक में उपखंड अधिकारी,विकास अधिकारी,विभिन्न विभागों के अधीक्षण अभियन्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
फोटो केप्सन – ग्रामीण विकास पंचायतराज मंत्री सिरोही के डीआरडीए हॉल में समीक्षा बैठक लेते हुए। साथ में हैं,जिला प्रमुख,विधायक, प्रमुख शासन सचिव पंचायतराज राजीव सिंह ठाकुर,जिला कलॅक्टर, अधिकारी व जनप्रतिनिधि। फोटो – ग्रामीण विकास मंत्री सर्किट हाउस में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए।

6 विकास कार्यों के लिए 42.95 लाख रूपये स्वीकृत
जिला क्लॅक्टर वी.सरवन कुमार ने विभिन्न योजनाओं में 6 विकास कार्यो के लिए 42 लाख 95 हजार 8०० रूपये की स्वीकृतियां जारी की हैं।
इसके तहत जिले के प्रभारी मंत्री एवं विधायक सिरोही ओटाराम देवासी की अनुशंसा पर ग्राम मांडवा अनुसूचित जाति, जन जाति बाहुल्य में उपस्वास्थ्य केन्द्ग से लेकर मोती रेबारी के घर तक खरंजा एवं नाली निर्माण के लिये विधायक कोष से 4.37 लाख रूपये,पिंडवाड़ा-आबू क्षेत्र के विधायक समाराम गरासिया की अनुशंसा पर ग्राम आरासणा में सी.सी.रोड परकोटा निर्माण हेतु 8 लाख रूपये तथा रेवदर के विधायक जगसीराम कोली की अनुशंसा पर आदर्श रा.उ.मा.विद्यालय भैरूगढ़ में खेल मैदान की चार दीवारी,रा.उ.मा.विद्यालय मारोल की चार दीवारी के लिये 5-5 लाख रूपये एवं ग्राम रानाड़ी में श्मशान घाट की चार दीवारी हेतु 5 लाख 58 हजार 8०० रूपये की स्वीकृतियां विधायक कोष से जारी की गई हैं।

इसके अतिरिक्त गुरू गोलवलकर जनभागीदारी योजना में ग्राम पामेरा में श्मशान घाट के जीण्रोद्घार कार्य एवं सड़क निर्माण हेतु 14 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं।

पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिये छात्रवृत्ति योजना में आवेदन मांगे
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पाली द्बारा सिरोही जिले के ऐसे पूर्व सैनिक जिनके पुत्र-पुत्री कक्षा 11 से उच्च शिक्षा तकनीकी स्तर कक्षाओं में अध्ययनरत हैं,और विगत कक्षा में 7० प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं, उनसे वर्ष 2०15-16 में छात्रवृति देने हेतु आवेदन मांगे गये हैं।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.एस.भाटी ने बताया कि कक्षा प्रथम से 1० वीं तक छात्रवृति देय नहीं है। एक पूर्व सैनिक के 2 से अधिक आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगी। आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 ‌अक्टूबर निर्धारित है।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa