सिरोही | अपना जिला अपनी सरकार के तिन दिवसीय दौरे पर आई राजस्थान मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे ने कल सिरोही के अरविन्द पवेलियन में जन सभा को संभोदित किया, भारी बारिश के बावजूद उम्मीद से ज्यादा जन सेलाब देख जहा भापाई भाव विभोर हो रहे थे वही लोगो से नीत नीत बाते सुन्ने को मिली, इन्ही बाते में कुछ बाते आबूटाइम्स इस एक्सक्लूसिव स्टोरी में पढ़िए:-
कांग्रेसी 100/- भेजते और लोगो तक 15/- ही पहुँचते है, हम 200/- भेजते है और 1000/- पहुंचते है |
अपनी मुख्य मंत्री का इंतज़ार कर रही जनता को वसुंधरा राजे के मंच पर न आने तक सिरोही जीले के भाजपा नेताओ ने संभोदित किया, माइक संभालते ही नेताओ ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की बढाई करना शुरू कर दिया और साथ ही कांग्रेस पर भ्रस्टाचार के आरोप लगाने में कोई कसार नहीं छोड़ी | जब भाजपाई ने कांग्रस पर आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस के सरकार में अगर 100/- रूपये पास होते थे जनता तक सर 15/- ही पहुँचते थे वही लोगो ने इस बात पर व्यंग करते हुए कहा, इनती बारिश होने ने बावजूद लोगो की इतनी संख्या की वजह भाजपा का कुबेर खजाना तो नही, लगता है जैसे लोगो को इक्कठा करने के लिए 200/- भेजे गए है लेकिन स्थानीय सरकार ने 1000/- बाटे | 🙂
जहा लोगो ने मुख्य मंत्री के मानसून में दौरा करने को निर्णय पर सवाल उठाये, वही सिरोही नेता ने चल रही बारिश को सी एम के नाम से जोडा कहा वसुंधरा का अर्थ ही है बारिश और जहा जहा हमारी से एम साहिबा पहुँच रही है वहा वहा बारिश हो रही है, अब यह बात और है की जब तक वसुंधरा जी मंच पर पहुंची तब तक बारिश बंद हो चुकी थी |
लीफलेट फेकने पर भी लोगो ने जताई नाराज़गी
सी एम साहिबा का मंच पर स्वागत जीले के अध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी द्वारा किया उसके पश्चात सिरोही नगर पालिका द्वारा प्रकाशित भाजपा की जनता के लिए योजनाओ का लीफलेट का विमोचन मंच आसीन राजस्थान की मुख्य मन्त्री ने किया, लेकिन जब भाजपा के कार्यकर्ता लीफलेट बाटने जनता के बीच पहुंचे तो उन्होंने लीफलेट हातो में देने के बजाये हवा में फेकना शुरू कर दिए और लीफलेट हात में कम और ज़मीन पर ज्यादा दिखे |
आबू टाइम्स के चीफ एडिटर संजय अग्रवाल ने सी एम साहिबा को दी अपनी 2 वेबसाइट AbuTimes.com (माउंट आबू, आबूरोड, सिरोही एवं अन्य सिरोही का लोकप्रिय टूरिज्म व मीडिया पोर्टल) व www.BloodDonator.com (अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन रक्त दाता वेबसाइट) की जानकारी दी
मुख्यमंत्री ने श्री पावापुरी गौशाला में किया गो पूजन
सिरोही, 29 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को जिले के कृष्णगंज स्थित श्री पावापुरी तीर्थ जीवमैत्री धाम का दौरा किया। उन्होंने पावापुरी स्थित गौशाला में गाय की पूजा की और गुड खिलाया। उन्होंने गौ-शाला के प्रबन्धकों से वहां की कार्य पद्घति की जानकारी ली और उनके विशाल परिसर
की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने यहां भगवान पाश्र्वनाथ मंदिर में अर्चना भी की।
मुख्यमंत्री ने जिले की कृष्णगंज पंचायत समीति क्षेत्र में गंगाबेरी एनिकट पर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत हुए डी-सिल्टिंग कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इस जलग्रहण कार्य की गुणवत्ता पर नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों से कहा कि इससे बेहतर काम हो सकता था।
सिरोही में 321 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं, चाहे कितना ही बड़ा व्यक्ति क्यों न हो – मुख्यमंत्री
सिरोही, 29 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने कहा है कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। चाहे कितना ही बड़ा व्यित यों न हो यदि भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो उसे बशा नहीं जायेगा। उसके खिलाफ तुरन्त एशन लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सोच काम करने की है, हमारे विरोधियों की सोच दुष्प्रचार करने की है। आज वे लोग हमारे बेदाग शासन पर उंगली उठा रही है जिसने भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड बनाया है। जिन लोगों को टीवी पर पैसा लेते हुए दिखाया गया है आज वह हम पर आरोप लगा रहे है। जबकि हम पहले दिन से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपना रहे है और उसी का नतीजा है कि प्रदेश में लोगों को भ्रष्टाचार मुत शासन का अनुभव हो रहा है।
सिरोही जिले को मिली ये सौगातें
लोकार्पण लागत
1 132 केवी पोसालिया (अरठवाडा) 14 करोड़ रुपये
2 132 केवी स्वरुपगंज 16 करोड़ रुपये
3 उप तहसील भवन, कैलाशनगर 1 करोड़ 75 लाख रुपये
4 अनुसूचित जनजाति महिला छात्रवास, ओर (आबूरोड) 4 करोड़ रुपये
5 अकोली सियाणा बरलूट 9 किमी सडक़ के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण का कार्य 5 करोड़ 40 लाख रुपये
6 कृष्णगंज से सियाकरा 6.50 किमी डामर सडक़ का निर्माण 3 करोड़ रुपये
7 पिण्डवाड़ा रेलवे स्टेशन त्न्ठ का निर्माण 1 करोड़ 23 लाख रुपये
शिलान्यास
1 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कृष्णगंज भवन 5 करोड़ रुपये
2 बत्तीसा नाला लघु सिंचाई परियोजना 228 करोड़ रुपये
3 आबू रोड़ व मावल रेलवे स्टेशन के आर ओ बी का निर्माण 43 करोड़ रुपये
कुल 321 करोड़ 38 लाख रुपये
भारी वर्षा में भी मुख्यमंत्री को, सुुनने पहुंचे हजारो लोग
सिरोही में सुबह से ही हो रही भारी बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में लोग मुख्यमंत्री को सुनने के लिए पूरे धैर्य एवं उत्साह के साथ भीगते हुए अरविन्द पैवेलियन स्थित समारोह स्थल पर पहुंचे और बारिश में तर-बतर होकर भी पूरे कार्यक्रम में डटे रहे। दोपहर 2 बजे तक तो समारोह स्थल पर लगे डोम में लोग इतनी तादाद में पहुंच चुके थे कि पाण्डाल छोटा पड़ गया। हजारों लोगों ने पाण्डाल के बाहर खड़े होकर मुख्यमंत्री को सुना।
इस अवसर पर जिला प्रभारी एवं चिकित्सा मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, देवस्थान एवं गो-पालन राज्यमंत्री श्री ओटाराम देवासी, सांसद श्री देवजी पटेल, विधायक श्री कैलाश चौधरी, जगसीराम कोली, श्री समाराम गरासिया, जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसरामपुरिया, विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती तारा भण्डारी, नगर परिषद सिरोही के सभापति श्री ताराराम माली, आबू पर्वत के नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेश थिंगर, महंत श्री तीर्थगिरी जी महाराज, श्री रघुवीर सिंह, अनेक जनप्रतिनिधि, अतिरित मुख्य सचिव श्री राकेश वर्मा, महिला बाल विकास एवं जिला प्रभारी सचिव श्री कुलदीप रांका, संभागीय आयुत रतन लाहोटी, पुलिस महानिरीक्षक श्री गिरधारी लाल शर्मा, जिला कलेटर श्री लक्ष्मी नारायण मीणा, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
माननीय मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने हस्तशिल्प प्रदर्शनी का किया अवलोकन
सिरोही, 29 जुलाई। माननीय मुख्यमंत्री महोदया वसुन्धरा राजे ने जिला उद्योग केन्द्र की ओर से जिला परिषद के पं्रागण में लगाई गई हस्त शिल्प प्रदर्शनी का विधिवत फीता काटकर अवलोकन किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री महोदया का मुख्य द्घार पर पहुंचने पर परम्परागत तरीके से बालिकाओं द्घारा सामेला कर स्वागत किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सर्व प्रथम टेराकोटा आर्ट द्घारा बनाए गए मुखौटों का अवलोकन कर भूरी-भूरी प्रशंसा की, तत्पश्चात् मिट्टी शिल्प फेडरेशन द्घारा लगाई गई स्टॉल, सिरोही की तलवार, फैशन डिजाईनिंग व वस्त्र विन्यास, मिट्टी -पुट्टी जूट के उत्पाद व कसीदाकारी, आर्टीफिशियल फ्लोवर, हस्त आरातारी व कशिदाकारी, अंगोरा बुलन्द उत्पादन, दीपिका , शिव बाबा, जय अम्बे मॉ, जय सतोषी मॉ, परी, महोदव, जय गौरी शंकर स्वंय सहायता समूहों द्घारा लगाई गई विभिन्न हस्त शिल्प वस्तुओं का अवलोकन कर प्रशंसा व्यत की।
साथ ही उन्होंने लगाई गई एक-एक स्टॉल पर जाकर वहां रखी गई वस्तुओं को गौर से देखकर उनमें ओर अधिक सुधार लाने की व अन्य प्रशिक्षण दिये जाने की भी बात कहीं। उन्होंने वहां उपस्थित स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं से बात कर उस वस्तु को ओर अधिक अच्छा बनाकर निखारने की सीख दी। इससे पूर्व माननीय मुख्यमंत्री महोदया ने जल स्वालम्बन के तहत लगाए गए फोटो एवं प्रगति रिपोर्ट का भी अवलोकन किया।
अवलोकन के समय सांसद देवजी एम पटेल, प्रभारी मंत्री राजेन्द्र राठौड, जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसरामपुरिया, नगर न्यास आबू के अध्यक्ष सुरेश कोठारी, आबू-पिंडवाडा विधायक समराम गरासिया, प्रधान सिरोही प्रज्ञा कवर, नगर पालिका आबू के अध्यक्ष सुरेश थिंगर, कई जन प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने खिलौने बांटकर बच्चों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान
जयपुर, 29 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने तेज बारिश के मौसम में समय का सदुपयोग बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेर कर किया। उन्हें जाना तो था सिरोही जिले में कई स्थानों पर अचानक विकास कार्यों की जमीनी हकीकत परखने लेकिन सुबह से ही हो रही तेज बारिश के कारण इसमें विलम्ब हुआ और उन्होंने इस समय का सदुपयोग बच्चों को खिलौने, पुस्तकें, स्कूल बैग और स्कूल ड्रैस बांट कर किया।
मुख्यमंत्री ने Óआपका जिला- आपकी सरकार कार्यक्रमÓ के दूसरे दिन शुक्रवार को सर्किट हाउस में बच्चों के साथ बैठकर आत्मीयता से बातचीत की। उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से चॉकलेट एवं टॉफी खिलाई।
श्रीमती राजे ने लॉयन्स लब की ओर से किए गए इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आती है। उन्होंने सभी संस्थाओं, नागरिक संगठनों और भामाशाहों से टॉय बैंक एवं बुक बैंक आदि में सहयोग करने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में ही विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं आमजन से मुलाकात कर उनके अभाव-अभियोग सुने और मौके पर ही जिला कलेटर एवं पुलिस अधीक्षक को उचित दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री से राजस्थान ग्रेनाइट माइनिंग संघ, भारतीय किसान संघ, मीणा संघ, माली समाज, कीर समाज, प्रजापत समाज, राजपूत समाज, रैबारी समाज, मुस्लिम वफ कमेटी, सिरोही, समता सैनिक दल, युवा मोर्चा आदि संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की।
श्रीमती राजे से महन्त श्री तीर्थगिरी जी महाराज ने भी मुलाकात की। उन्हें ग्रेनाइट माइनिंग संघ ने स्व. विजयाराजे सिंधिया की ग्रेनाइट पत्थर पर उकेरी गई तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, देवस्थान एवं गो-पालन राज्यमंत्री श्री ओटाराम देवासी, सांसद श्री देवजी पटेल, अतिरित मुख्य सचिव श्री राकेश वर्मा, महिला एवं बाल विकास सचिव श्री कुलदीप रांका, संभागीय आयुत, पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलेटर तथा पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।