05/11/2014 अरविंद पैवेलियन सिरोही, माली समाज संभाग स्तरीय तृतीय प्रतिभा कप 2014 क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन किया गया।
मुख्य अथिथि टोरसो ग्रुप के शंकरलाल माली, माली वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष रघुभाई माली की उपस्तिथि में प्रतियोगिता का फाइनल मैच सुंधामाता बनाम गोयली के बीच खेला गया।
साथ ही डायालाल माली, खेताराम माली, शांतिलाल माली, लालाराम माली, कानाराम माली, शंकरलाल माली, रणछोड परिहार, जगदीश माली, भरत माली, रामलाल माली, पुखराज गहलोत भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
मैच में गोयली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुंधामाता टीम को ५० रन के निजी स्कोर पर आल आउट कर मैच पर अपना कब्जा किया। समिति के संरक्षक प्रकाश बी माली से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पतियोगिता में कुल 25 टीमो ने भाग लिया, पहले खेले गए दो सेमीफाइनल मैच में पहला मैच सुंधामाता एवं जालोर के बीच खेला गया, जिसमें सुंधामाता ने मैच को जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में मैन ऑफ मैच भंवरलाल माली को घोषित किया गया। वहीं दूसरा मैच अर्बुदा क्लब एवं गोयली के बीच खेला गया। मैच को गोयली की टीम ने जीत लिया, जिसमें मैन ऑफ मैच विक्रम माली को घोषित किया गया।
इसमें मैन ऑफ मैच दिनेश माली को घोषित किया गया तथा मैन ऑफ सीरिज अश्विन माली, बेस्ट बॉलर दिनेश माली(गोयली) बेस्ट कैच का खिताब गोपाल माली को दिया गया।
समारोह में अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को ट्रॉफी नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
विजेता को 25000 तथा उपविजेता टीम को 15000 रुपए पारितोषिक स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।