सिरोही, 30 सितम्बर। जिले में 325 करोड की लागत का स्वीकृत मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विडियो कांॅफे्रस के जरिये किया।
सिरोही एएनएम ट्रेनिग सेंटर के हाॅल में शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन ‘‘भाया’’, सांसद देवजी एम पटेल, सिरोही-शिवगंज विधायक सयंम लोढा, रेवदर विधायक जगसीराम कोली, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद एवं जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, पूर्व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष तारा भंडारी, नगर परिषद सभापति महेन्द्र मेवाडा, उप सभापति जितेन्द्र सिंघी, जिला परिषद सदस्य लुम्बाराम चैधरी, दलीपसिंह मांडानी, हरीश चैधरी व पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराना समेत निर्वाचित जन प्रतिनिधिगण व अधिकारी उपस्थित थे।
वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात् जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन ‘‘भाया’’ एवं सिरोही-शिवगंज विधायक सयंम लोढा ने निर्मित होने वाले मेडिकल कालेज की भूमि का अवलोकन कर वृक्षारोपण किया। भवन के निर्माण के सन्दर्भ में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि मेडिकल काॅलेज जिले के लिए उल्लेखनीय उपलब्धी है जो जिले वासियों को चिकित्सा के क्षेत्र में काफी सुविधाए प्रदान करेंगा। उन्होंने कहा कि जिले वासियों को गंभीर बीमारियों की स्थिति में गुजरात जाना पडता है, जिसमें धन एवं समय दोनो का अपव्यय होता है साथ ही लंबी दूरी होने से रास्ते में ही कई बार अकाल मृत्यु भी हो जाती है। मेडिकल काॅलेज खुलने से जिलेवासियों को इन दुविधाओं से मुक्ति मिल सकेगी।
विधायक संयम लोढा ने इस अवसर पर कहा कि मेडिकल कालेज जिलेवासियों के लिए एक अमूल्य उपहार है, जो जिलेवासियों को सम्पूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाएंगा और धन व समय दोनो की ही बचत होगी तथा रोगियों को राहत मिलेगी साथ ही विभिन्न तरह की जांचों के लिए भी बाहर नहीं जाना पडेगा।
वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कमरे में जगह की कमी के चलते उपस्थित अथिति को बैठने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं मिल पाने को लेकर सांसद देव जी पटेल ने जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद से नाराज़गी जताई |