सिरोही 2 मई। कोरोना बीमारी से ग्रस्त को इलाज के लिए रेमेडिसिविर इंजेक्शन कारगर है। इसलिए सिरोही जिले में जरूरतमंद मरीजो को समय पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जा रहा हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना बीमारी से पीड़ित लोगों को डॉक्टर की सलाह के अनुसार रेमेडिसिविर इंजेक्शन उपलब्ध है और किसी प्रकार से कमी नही है। किसी मरीज के परिजन को बाजार में भटकने को जरूरत नही साथ ही कालाबाजारी कर रहे किसी भी व्यक्ति की जानकारी मिलने पर जिले के कंट्रोल रूम जिला कलेक्टर कार्यालय व सीएमएचओ कार्यालय के कन्ट्रोल में सूचना देवे।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने जिले में भर्ती मरीजों के अनुपात में रेमेडिसिविर इंजेक्शन वितरण के लिए एक कमेटी का गठन किया जिसमें अति जिला कलेक्टर गीतेशश्री मालवीय को अध्यक्ष, सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार को सदस्य सचिव व डॉ. अंकेश चैधरी कनिष्ठ विशेषज्ञ मेडिशन को विशेषज्ञ सदस्य बनाया गया है। उक्त कमेटी प्रतिदिन भर्ती मरीज के अनुपात में रेमेडिसिविर इंजेक्शन वितरण करेंगे। जिले में निजी अस्पताल ग्लोबल हॉस्पिटल आबूरोड, माउंट आबू व महावीर हॉस्पिटल एवं मेरसिटी होम आबूरोड में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दर 1342 रुपये सभी कर सहित सरकार के खाते में जमा करवाने होंगे साथ ही मरीज को भी निजी हॉस्पिटल भी इसी दर में रेमेडिसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि कमेटी द्वारा 1 मई, 2021 को जिला अस्पताल को 50, मानसरोवर कोविड केयर सेन्टर आबूरोड को 25, ग्लोबल हॉस्पिटल माउंट आबू व आबूरोड (दोनों) को 20, महावीर हॉस्पिटल एवं मेरसिटी होम आबूरोड को 5 व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगंज को 5 रेमेडिसिविर इंजेक्शन का वितरण किया गया।