सिरोही, 29 जून। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर सिरोही के बाहरीघाटा सेक्शन पर बनी सुरंग पर चट्टानों का मलबा गिरने से चार श्रमिकों की मौत हो गई। यह लोग बारिश से पहले टनल से गिरने वाले मलबे को सफाई में लगे थे।
एलएण्डटी की लापरवाही सामने आई है और बारिश होने के बावजूद मरम्मत कार्य शुरू कर रखा था। यह बात मौके पर पहुंचे गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने एलएण्डटी के अधिकारियों से कहीं साथ ही उन्होंने एलएण्डटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दी जाने वाली सहायता को शीघ्र ही उच्चाधिकारियों से बात कर मुहैया करवाई जाए और इसमें कतई ढीलाई नहीं बरती जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि डेढ साल पूर्व बागसीन के एक व्यक्ति की मृत्यु होने पर मांगनुसार मुआवजा नहीं दिया गया। पुलिस के अनुसार मृतकों में उत्थमण निवासी देवीसिंह, उतम व पताराम एवं पोसालिया निवासी महेन्द्र है।
विडीओ देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे