– अपनी ही कॉलेज का गेट छात्रों के लिए हुआ बंद
– सात सूत्री मांगों व मूलभूत सुविधाओं को लेकर छात्राओं मे भी दिखी आक्रोश
आबूरोड (लईक अहमद) । सेठ मंगल चंद चौधरी महाविद्यालय के बाहर अपनी ही कॉलेज के बंद गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे कोई और नहीं इसी विश्वविद्यालय के विविध संगठनों के छात्र हैं। आज प्रात: ही सभी संगठनों के छात्र व छात्राऐ अपनी विविध मांगों को लेकर हाथों में झंडे वी बैनर लेकर एकत्रित होने लगे उन्होंने रैली के रूप में कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया उसके बाद उन्होंने कॉलेज प्रांगण के अंदर घुसने का प्रयास किया जिस पर कॉलेज प्रशासन ने अपने ही कॉलेज के छात्रों के लिए अंदर का गेट बंद कर दियाए गेट बंद होने के अपनी मांगों को लेकर आ रहे छात्र जोर शोर से कॉलेज प्रशासन व स्थानीय नेताओं के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे इसकी सूचना शहर पुलिस को मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और छात्रों से समझाइश का प्रयास किया छात्रों का कहना था की हमने कई बार कॉलेज प्रशासन व यहां के स्थानीय नेता भाजपा के एमएलए जगसीराम कोलीए समाराम गरासिया यहां तक के भाजपा के ही सांसद देवजी भाई पटेल को भी कई बार हमारी इन समस्याओ से अवगत कराया मगर इनकी ष्कान पर जु तक नहीं रेंगतीष् आज हमें मजबूरन प्रदर्शन करने के लिए भी लीये विवश होना पड़ा।कॉलेज की एक छात्रा ने हाथ जोड़ते हुए तहसीलदार के सामने कॉलेज में हो रही महिला संबंधित समस्याओ का अंबर लगा दिया।
छात्र ने कहा की हमारे लिए व्यवस्थित बाथरूम की भी सुविधा नहीं है। कॉलेज प्रशासन ने उनका मांग पत्र लेने की बात कही तो छात्र प्रशासनिक अधिकारी को अपना मांग पत्र देने के लिए अड गए जिस पर आबू रोड तहसीलदार रामस्वरूप जौहर मौके पर पहुंचे और छात्रों की बात को सुनने के बाद उन्होंने मांग पत्र बड़े नेता व उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया जिसके बाद छात्रों ने अपना आंदोलन समाप्त किया।