सिरोही | शराब की तस्करी कोई नई वारदात नहीं है यह एक ऐसी घटना है जो रोज़ होती है, कभी 8:00 बजे बाद भी बिक्री कर तो को कभी दाम से ज्यादा भाव लेकर | लेकिन आज की घटना ने तो मानो जिले में हुई पूर्व की सभी शराब तस्करी की घटनाओ को चुनोती दे दी हो, आज सिरोही जिले के रोहिडा मार्ग पर गुजरात ले जा रही 1 करोड़ से अधिक की शराब जब्त की गई |
यह कार्यवाही एक सीक्रेट मिशन था जो आबकारी कमिश्नर जोगा राम के निर्देशन में की गई जिसमे दूसरे जिलों के आबकारी अफसर ने भी सहयोग दिया | एक करोड़ रुपये से अधिक की हरियाणा निर्मित अवैध शराब का जखीरा इन आबकारी अफसरों की गठित टीम ने पकड़ा | 5 ट्रकों और 8 लग्जरी वाहनों में गुजरात लेजाई जा रही थी शराब, एक दर्जन के करीब शराब तस्करों को भी इस कार्यवाही में गिरफ्त में लिया गया है |