माउंट आबू | सेंट पाॅल विद्यालय द्वारा सेवा कार्यक्रम के तहत आज रा.उ.मा. आदर्श विद्यालय ओर में विभिन्न खेल सामग्री वितरीत की गयी। विद्यालय के अध्यक्ष श्री बन्ना लाल जाट एवं निदेशक श्री साॅवरमल जाट का मानना है कि हर बच्चा है कुछ खास और विद्यार्थी का सर्वागिंण विकास ही हमारा मुख्य उद्देश्य है ।
इससे पूर्व भी विद्यालय अपने समाज कल्याणकारी कार्यों में अपनी भूमिका निभाने हेतू अग्रसर रहता है। जिस तरह सेंट पाॅल खेल जगत एवं शिक्षा क्षेत्र में वर्चस्व कायम कर रहा है। इसी तर्ज पर हमारा यह विश्वास है कि हम अपने आस-पास के क्षेत्रीय विद्यालयों को भी साथ में ले कर चलें।
उपर्युक्त कार्यक्रम हेतु विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती सपना सिंह चैहान, श्रीमती मोनिका शर्मा, श्री देवेन्द्र शर्मा, शा़.शिक्षक श्री खेमराज आराह आज विद्यालय के विद्यार्थियों साथ ओर विद्यालय गए । वहाॅं के शाला प्रधान श्री प्रवीण पुरोहित जी को विभिन्न खेलों की खेल सामग्री उपहार स्वरूप दी गई। जिससे विद्यार्थियों का मानसिक के साथ-साथ शारीरिक विकास भी संभव हो एवं सभी मिलकर साथ चल सकें जिससे सबकी प्रगति एक साथ हो।
विद्यालय सेंट पाॅल का मानना है कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है और ग्रामीण बालकों की प्रतिभा भी निखरनी चाहिए। प्रधानाचार्या द्वारा उन्हें खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने हेतु प्रेरित किया।
मोनिका शर्मा द्वारा उन्हें अथक प्रयास कर मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया। खेल शिक्षक श्री खेमराज आराह द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न खेल की जानकारी प्रेषित की गई। ओर विद्यालय द्वारा सेंट पाॅल विद्यालय को धन्यवाद किया गया तथा साथ ही सहयोग की भूरी भूरी प्रशंसा करी।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक श्री सांवरमल जी जाट एवं प्रधानाचार्या श्रीमती सपना सिंह चैहान ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाये देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
संस्था के अध्यक्ष श्री बन्ना लाल जी जाट ने इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे शुभकामनाए प्रेषित की।