सेंट ऐन्सलम विद्यालय, आबू रोड में अंतरसदनीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन


| January 12, 2019 |   , ,

आबूरोड़ के सेन्ट एन्सलम उच्च माध्यमिक में सत्र 2018-19 के खेलकूद प्रतियोगिता का दो दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 09/01/19 से 10/01/19 आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का अनावरण मुख्य अतिथि श्रीमान अनुप सिंह तहसिलदार आबूरोड़ द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने ईश वन्दना प्रस्तुत की व कुछ रंगारंग कार्यक्रम से कार्यक्रम की रोचकता में चार चाँद लगा दिए। प्रार्चाय फादर जोसफ ने सभी विद्यार्थियों को परिश्रम लगन व हार जीत की भावना से परे रहकर प्रतियोगिता में भाग लेने का संदेश दिया और कहा कि यदि तुम उड़ नहीं सकते हो तो दौड़ो और दौड़ नहीं सकते हो तो चलो और चल नहीं सकते हो तो रेंगों पर आगे बढ़ते रहो और गगनचुंबी उपलब्धियों को प्राप्त करों ।

मुख्य अतिथि श्रीमान अनुप सिंह ने सभी खिलाड़ियां को शपथ ग्रहण करवाई व उनसे आग्रह किया कि आप के खेल के मैदान में जीत की भावना को केवल विद्यालय तक सीमित नहीं रखना उसे अन्तराष्ट्रीय स्तर तक ले जाकर आलम्पिक में भारत को र्स्वण पदक दिलाने तक पहुँचाना हैं।

शारीरिक शिक्षक के निरीक्षण के अन्तर्गत चारों दलों के खिलाड़ियों का मार्च पास्ट कराकर खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा निष्ठा पूर्वक शपथ दिलाई गयी और मुख्य अतिथि, प्रचार्य और विद्यालय के शारीरिक शिक्षक द्वारा मशाल प्रज्जवलित कर चारों दलों के द्वारा मैदान में मशाल के साथ दौड़ते हुए अन्त मे मुख्य अतिथि, प्रचार्य को मशाल सोपी गई। इनके द्वारा बड़ी मशाल को जला कर प्रतियोगिता की घोषण की गई। कार्यक्रम में फुटबॉल, बेडमिंटन, 100उण् 200उण् 800उण् दौड़, टी. टी., बॉस्केट बॉल, र्थोबॉल, बॉलीबाल, कबड्डी, खो – खो, लॉगजम्प, बोरा दौड़, र्थ्रीलेग, नींबू चम्मच दौड़, रस्साकसी, साइकिल दौड़, मटका दौड़, आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने जोश व उत्साह के साथ भाग लिया। अन्त में विद्यालय के प्रचार्य ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी व प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की।

अंतरसदनीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
मुख्य अतिथि प्राचार्य फादर जोसफ, विद्यालय प्रबंधक फादर टोनी, उपप्राचार्य सिस्टर एन्टोनिया ने छात्रों को व प्रत्येक हाउस को प्रतियोगी परिणाम के साथ छात्रों को शिल्ड व ईनाम देकर उनका सम्मान किया गया और प्राचार्य फादर ने खिलाड़ियो को कहा की इसी तरह जोश और उत्साह के साथ खेलकूद हो और हमेशा आगे बढ़ते रहे।

खेलकूद के कार्यक्रम का परिणाम इसी तरह रहे:-

युगल प्रतियोगिता मे सीनियर ग्रुप छात्रा मे बास्केट बाल प्रथम स्थान टोपाज हाउस, द्वितीय स्थान सफायर हाउस, वॉलीबाल छात्र में प्रथम ऐमरल्ड, द्वितीय सफायर, फुटबाल छात्र में प्रथम रूबि, द्वितीय ऐमरल्ड, र्थ्रो बाल छात्रा में प्रथम सफायर, द्वितीय ऐमरल्ड, बास्केट बाल छात्र में प्रथम सफायर, द्वितीय रूबि, कबड्डी छात्र में प्रथम रूबि, द्वितीय ऐमरल्ड, खो-खो छात्रा में प्रथम सफायर, द्वितीय टोपाज, खो-खो छात्र में प्रथम ऐमरल्ड, द्वितीय सफायर, रस्सा खेच छात्रा में प्रथम ऐमरल्ड, द्वितीय रूबि।

युगल प्रतियोगिता जूनियर मे फुटबाल छात्र में प्रथम रूबि, द्वितीय टोपाज, बास्केट बाल छात्र में प्रथम सफायर, द्वितीय टोपाज, र्थ्रो बाल छात्रा में प्रथम सफायर, द्वितीय ऐमरल्ड, रिले रेस छात्र में प्रथम रूबि, द्वितीय ऐमरल्ड, तृतीय सफायर, रिले रेस छात्रा में प्रथम टोपाज, द्वितीय रूबि, तृतीय ऐमरल्ड, बास्केट बाल छात्रा में प्रथम रूबि, द्वितीय टोपाज, खो-खो छात्रा में प्रथम टोपाज, द्वितीय सफायर, खो-खो छात्र में प्रथम सफायर, द्वितीय ऐमरल्ड, कबड्डी छात्र में प्रथम रूबि, द्वितीय सफायर, रस्सा खेच छात्रा में प्रथम सफायर, द्वितीय रूबि, रस्सा खेच छात्र में प्रथम टोपाज, द्वितीय रूबि।

एकल प्रतियोगिता बेडमिंटन, चैस, टेबल टेनिस, कराटे, लांग जम्प, स्लो-सईकिल रेस, मटकी रेस लेमन-स्पून रेस, सैक रेस, र्थ्री-लेग रेस, 100 मी., 200 मी., 800 मी. रेस इन सभी प्रतियोगिता में हाउस के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक श्री नितेश वैष्णव, अध्यापक श्री संजीव शर्मा, श्री तुषार गोस्वामी, अध्यापिका श्रीमति मधुस्मिता, श्रीमति मिनाक्षी गर्ग का विशेष योगदान रहा और प्रचार्य फादर जोसफ ने इन सभी का मंच पर विशेष रूप से बुला कर इनका सम्मान किया।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa