आबूरोड़ के सेन्ट ऐन्सलम् उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य फादर जोसफ ने मुख्य अतिथि सब इंस्पेक्टर श्रीमान् गोपाल सिंह शेखावत का माल्यार्पण द्वारा अपने विद्यालय मे स्वागत किया। तत् पश्चात् प्राचार्य फादर जोसफ, मुख्य अतिथिगण फादर जाॅनी, सिस्टर एन्टोनिया, शारीरिक शिक्षक नितेश वैष्णव व स्टाफ सैक्ट्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर ईश वन्दना की।
सभी सद्नों के छात्रों ने परेड कर ध्वजा को सलामी दी। मुख्य अतिथि ने मशाल प्रज्ज्वलित कर खेलकूद प्रतियोगिता का शंखनाद किया व सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई। प्राचार्य महोदय ने सभी विद्यार्थियों को जोश व उत्साह के साथ प्रतियोगिता मे भाग लेने को कहा व मुख्य अतिथि महोदय ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के छात्रों ने ऐरोबिक्स का प्रदर्शन किया व हरयाणवी राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
शारीरिक शिक्षक नितेश वैष्णव ने छात्रों को खेलकूद के नियमों से अवगत कराया। प्रथम दिवस बास्केट बाॅल, फुटबाल, वाॅलीबाल, थ्रोबाॅल, बैडमिंटन, टेबल- टैनिस, चैस, हाई-जम्प, लोंग-जम्प, थ्रीलेगरेस, बोटरेस, शोटपुट, कराटे आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व द्वितीय दिवस पर खो-खो, कबड्डी, टगआॅफवाॅर, 100, 200, 800 मी. रीले रेस, लेमनस्पून, सेक-रेस, स्लोसाईकल, मटका रेस आदि का आयोजन किया गया।
सभी प्रतियोगिता शारीरिक शिक्षक नितेश वैष्णव व सतीश सर, मुकेश सर की देखरेख में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता मे सभी खिलाड़ियों ने जोश व उत्साह के साथ भाग लिया। प्राचार्य जोसफ ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। सम्पूर्ण कार्यक्रम का कार्यभार मंथली ईचार्ज मिनाक्षी गर्ग, नेहल मोदी, संजीव शर्मा ने बखुभी संभाला। प्राचार्य ने सभी ऐन्सलम् परिवार के सदस्यों को कार्यक्रम की सफलतापूर्वक आयोजन के लिए बधाइयाँ दी।