अफासाना सैफी ने जिले मे प्रथम, सेंट एंसलम स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत
आबूरोड। सीबीएसई-2016 की परीक्षा में सैंट एंसलम स्कूल का परिक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रिंसिपल फादर साईमन ने बताया कि दसवी कक्षा के विद्यार्थीयो का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रह है। कुल 121 विद्यार्थीयो ने कक्षा दसवी की परीक्षा दी थी ओर सभी ने उत्तीर्ण कि। स्कूल मे अफासाना सैफी व आदित्य गोयल ने जिले मे पहला व दूसरा सथान प्राप्त किया। जिनमे से 12 विद्यार्थीयो ने 10 सीजीपीए अंक प्राप्त किये वही 22 विद्यार्थियो ने 9.8 सीजीपीए प्राप्त किये, बाकि सभी ने भी 9 सीजीएम अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है फादर साईमन द्वारा सभी बच्चो व उनके अभिभावको सहित शिक्षको को बधाईंया दी गई।
सेंट एंसलम स्कूल के बारे ने अधिक जानकारी के लिए यहा क्लिक करे
सैंट जोंस का परिक्षा परिणाम शत प्रतिशत
आबूरोड। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं के परीक्षा नतीजों में सेट जॉन्स स्कूल का परीक्षा परिणाम गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्कृष्ट रहा। स्कूल की प्राचार्या उमाश्याम ने बताया कि सी. बी. एस. ई. की सी. सी. ई. ग्रेडिंग अंकन मे सी. जी. पी. ए. के अनुसार 2 छात्रों ने 10 सी. जी. पी. ए. अंक प्राप्त किए 15 छात्र-छात्राओं ने 9 से 9.9 सी. जी. पी. ए. अंक प्राप्त किए, 32 छात्र-छात्राओं ने 8 से 8.9 सी. जी. पी. ए. अंक प्राप्त किए, 38 छात्र-छात्राओं ने 7-7.9 सी. जी. पी. ए. अंक प्राप्त किए शेष 35 छात्र-छात्राओं ने 6 से 6.9 सी. जी. पी. ए. अंक प्राप्त कर संस्थान में 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम उत्कृष्ट रखा, इस संस्थान में कुल 122 छात्र-छात्राओं ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा दी थी । सभी विद्यार्थीयो को संस्थान प्राचार्या उमाश्याम व निदेशक के. ए. श्यामकुमार ने इन सभी छात्रों, उनके माता-पिता तथा अध्यापकों को धन्यवाद दिया, ओर उनको उनकी उपलब्धियों पर बधाई भी दी ।
सांई बाबा स्कूल ने मारी बाजी
आबूरोड। स्थानीय विद्यालय साई बाबा पब्लिक स्कृल की इस वर्ष कक्षा दसवीं का परीक्षा परीणाम शत प्रतिशत रहा । विद्यालय के छात्र अंकित आसवानी पुत्र परेश कुमार आसवानी ने विद्यालय में प्रथम स्थान तथा संगिता समन्ता पुत्री स्वप्न समन्ता ने विद्यालय में द्वितिय स्थान प्राप्त किया । विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी तंवर ने सभी उतीर्ण छात्रो को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएॅं दी ।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं के परीक्षा परिणाम में एचजी इंटरनेशनल स्कूल का परीक्षा परिणाम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शत प्रतिशत रहा एवं आबूरोड की अन्य स्कूल बी.एस.मेमोरियल, रॉयल राजस्थान पब्लिक स्कूल, सेन्ट पॉल्स स्कूल आदि का परिक्षा परिणाम भी श्रेष्ट रहा |