सेंट जाॅन्स के छात्रों ने दिखाए कला कौषल के हुनर: आबुरोड


| July 6, 2016 |  

आबूरोड । सेंट जाॅन्स स्कूल, आबूरोड की प्राचार्या श्रीमती उमाष्याम जी ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 7वीं से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं को होली-डे असाइनमेंट/कार्य में आर्ट एण्ड थे्रड शीर्षक दिया था, इस विषयानुसार प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कलात्मक टी-षर्ट डिजाइन करने को कहा गया था । जिसमें कक्षा 7वीं से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।

st-johns-abu-road-t-shirt-making-2

इसके तहत छात्रों ने एक से बढ़कर एक रंग-बिरंगे कलात्मक मन को मोह लेने वाले डिजाइनों से अपने-अपने टी-षर्टस का निर्माण किया, जिसमें फेब्रिक कलर, मोती, जरी, बीडस, स्टोन, सजावटी लेस इत्यादि का इस्तेमाल करके मनभावक टी-षर्टस बनाई । प्रत्येक ग्रुप से एक से बढ़कर एक प्रविष्टियाँ आई और फिर इसका निर्णायक दलों द्वारा अंतिम निर्णय लिया गया । संस्था निदेषक श्री के. ए. श्याम कुमार जी ने सभी छात्रों को इस कलात्मक कला की सराहना की तथा शुभाषीष प्रदान किया ।

st-johns-abu-road-t-shirt-making-3

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa