आबूरोड, 2 मई । केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं के परीक्षा नतीजों में सेंट जाॅन्स स्कूल का परीक्षा परिणाम गत 12 वर्षों की भाॅति इस वर्ष भी उत्कृष्ट रहा। स्कूल की प्राचार्या श्रीमती उमाश्याम जी ने बताया कि विद्यालय में 12वीं विज्ञान संकाय में रूपेश अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल व कर्ण सबनानी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, मरूधर देवडा, प्रेरणा बंसल व आर्ची जैन ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । विज्ञान संकाय में 28 छात्र-छात्रा विशिष्ट योग्यता लेकर उत्तीणर््ा हुए, 9 छात्र-छात्रा प्रथम श्रैणी में उत्तीर्ण हुए ।
इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में संस्कृति अग्रवाल ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, खुुश्बु वंजानी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा स्नेहा अग्रवाल ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा अजय गोरानिया ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया । वाणिज्य संकाय में 19 छात्रों ने विशिष्ट योग्यता अर्जित की, 18 छात्र प्रथम श्रैणी में उत्तीर्ण हुए ।
प्राचार्या, श्रीमती उमाश्याम व निदेशक श्री के. ए. श्याम कुमार जी ने शीर्ष स्थान पर आने वाले छात्र/छात्राओं, उनके माता-पिता व अध्यापकगणों को बधाई दी एवम सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।