आबूरोड, 18 फरवरी । सेंट जाॅन्स में एक भव्य समारोह का आयोजन कर बारहवीं कक्षा के छात्रों को भावभीनी विदाई दी गई। सर्वप्रथम ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों ने बारहवीं कक्षा के छात्र व छात्राओं को पुष्प व तिलक से स्वागत किया, दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । तत्पष्चात् नृत्य, गीतों, हास्य प्रस्तुतियों द्वारा उनका भरपूर मनोरंजन किया गया एवं ज्ञानवर्द्धक व मनोरंजक खेलों से सभी को मंत्रमुग्ध किया, विद्यालय की प्राचार्या उमाष्याम ने वरिष्ठ छात्रों को अपनी योग्यता को पहचानकर जीवन-लक्ष्य तय करने का संदेष प्रेषित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
संस्थान निदेषक के. ए. श्यामकुमार ने छात्रों का आत्मविष्वासवर्द्धन करते हुए कहा – अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर लगातार अग्रसर रहोे, विद्यालय की प्राचार्या एवम अध्यापकों ने भी आषीर्वचन दिए तथा छात्रों को निरंतर उन्नति के षिखर पर आरूढ़ होने हेतु सदैव प्रयत्नरत रहने की शिक्षा दी। विदाई लेते हुए छात्र अत्यंत ही भाव-विह्वल थे, उन्होंने संस्थान व षिक्षकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा – आप सभी आदरणीय षिक्षकों द्वारा ही हमें जीवन की सच्ची दिषा व प्रेरणा मिली है, तत्पष्चात् विभिन्न प्रकार के खेलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरण किया, इस प्रकार विदाई समारोह “वेलोमा 2017” सम्पन्न हुआ।