आबूरोड, 08 जुलाई । सेंट जॉन्स स्कूल, आबूरोड में परम्परागत उत्सव ’गुरू पूर्णिमा’ पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आज विद्यालय में छात्रों ने गुरू महिमा बताते हुए, सभी शिक्षकों का तिलक लगाकर उनका सम्मान करते हुए गुरू वंदना की, श्लोक उच्चारण व सामूहिक गान आदि की प्रस्तुतियॉं भी दी । इस दिन शिष्य अपने गुरू से शिक्षा प्राप्त कर, इस दिन ही उसे शिक्षा के बदले अपनी सामर्थ्यानुसार अपने गुरू को दक्षिणा प्रदान करता है। गुरू चरणों में उपस्थ्ति साधकों को ज्ञान, शांति, भक्ति और योग शक्ति प्राप्त करने वाली शक्तियॉं प्राप्त होती है। गुरू का आशीर्वाद सबके लिए कल्याणकारी व ज्ञानवर्द्धक होता है, इसलिए इस दिन गुरू पूजन के उपरांत गुरू का आशीर्वाद भी प्राप्त किया जाता है ।
सेंट जॉन्स स्कूल में ’गुरू पूर्णिमा’ उत्सव मनाया
Er. Sanjay | July 8, 2017 | St. John's School Abu Road