आबूरोड, 16 जुलाई। सेंट जाॅन्स स्कूल में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र समिति के चयनित समस्त छात्र पदाधिकारियों ने पद व गोपनियता की शपथ ली । विद्यालय में आज प्रार्थना सभा के उपरांत टीचर इंचार्ज नीतु गौड़ ने प्राचार्या उमाश्याम का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया । प्राचार्या ने सभा को संबोधित किया । छात्र पदाधिकारियों को परिचित करवाते हुए आदर्श पदाधिकारी बनने की प्रेरणा दी । इस अवसर पर विद्यालय ’हेड बाॅय’ गोकुल कार्तिक कक्षा 12वीं विज्ञान तथा ’हेड गर्ल’ खुशी कुमारी कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग को विद्यालय ध्वज, बैज एवं पद-पट्टा प्रदान कर पदस्थापित किया तथा पद व गोपनियता की शपथ दिलाई ।
इसके उपरांत अन्य पदाधिकारियों यथा साहित्यिक कप्तान सुमित देवल कक्षा 12वीं विज्ञान, खेल कप्तान कन्हैयालाल कक्षा 12वीं विज्ञान, सांस्कृतिक कप्तान युक्ति शर्मा कक्षा 12वीं विज्ञान तथा अनुशासन कप्तान यश मिश्रा कक्षा 12वीं विज्ञान को पद-पट्टा एवं बैज प्रदानकर पद व गोपनियता की शपथ दिलाई । इसी श्रृंखला में चारों सदनों के शिक्षकों ने अपने-अपने सदन के कप्तानों यथा सीमा छाबरा ने टोपाज सदन के कप्तान भविष्य अग्रवाल को, पूजा कांत ने एमराल्ड सदन के कप्तान ओम जांगिड को, प्रिति शर्मा ने रूबि सदन की कप्तान सिया शर्मा को तथा ब्लेसी अन्ना जोस ने सफायर सदन के कप्तान महिपाल सिंह देवल को सदन ध्वज, पद, पट्टा एवं बैज पहनाकर उन्हें उनकी जिम्मेदारी सौंपी । ’हेडबाॅय’ ने उन्हे पद व गोपनियता की शपथ दिलाई ।
चारों सदनों के अन्य पदाधिकारियों को भी बैज पहनाकर पदभार सौंपा गया । इस अवसर पर कक्षाध्यापकों ने भी कक्षा प्रतिनिधियों को बैज पहनाकर उन्हें पदासीन किया । छात्र पदाधिकारियों ने उनकी कत्र्तव्यनिष्ठा व उसमें सदैव तत्पर रहने का विश्वास दिलाया । इस शुभ अवसर पर छात्रों ने नृत्यगीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी राष्ट्रगान के उपरांत सभा का समापन किया गया । इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में नेतृत्व की, सामंजस्य की व सहयोग की भावना विकसित होती है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त विद्यार्थी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे ।