आबूरोड, 13 जुलाई । केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं के परीक्षा नतीजों में सेंट जाॅन्स स्कूल का परीक्षा परिणाम गत 13 वर्षों की भाॅति इस वर्ष भी उत्कृष्ट रहा। स्कूल की प्राचार्या श्रीमती उमाश्याम जी ने बताया कि विद्यालय में 12वीं विज्ञान संकाय में अवनी मेहता, ने 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, श्रीपाल सिंह देवडा ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा यश्माला कोठारी ने 90 प्रतिषत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । विज्ञान संकाय में 28 छात्र-छात्रा विषिष्ट योग्यता लेकर उत्तीर्ण हुए, 12 छात्र-छात्रा प्रथम श्रैणी में उत्तीर्ण हुए तथा 1 छात्र द्वितीय श्रैणी में उत्तीर्ण हुआ ।
इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में मिहिर पाटीदार ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, विधि डी. सिंघल ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा अजय मेहरा व उन्नति गर्ग ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । वाणिज्य संकाय में 10 छात्र-छात्रा ने विषिष्ट योग्यता अर्जित की, 24 छात्र-छात्रा प्रथम श्रैणी में उत्तीर्ण हुए, 7 छात्र-छात्रा द्वितीय श्रैणी में उत्तीर्ण हुए तथा 4 छात्र-छात्रा पुरक परीक्षा योग्य घोषित हुए ।
प्राचार्या, श्रीमती उमाश्याम व निदेशक श्री के.ए श्याम कुमार जी ने शीर्ष स्थान पर आने वाले छात्र/छात्राओं, उनके माता-पिता व अध्यापकगणों को बधाई दी एवं सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
Topper Students Details
Sr. No.
Class
Student Name
Father Name
1
12 Science
Avni Mehta
Vinod Mehta
2
12 Science
Shripal Singh Deora
Narayan Singh Deora
3
12 Science
Yashmala Kothari
Mrs. Meena Kothari
4
12 Commerce
Mihir Patidar
Manohar Lal Patidar
5
12 Commerce
Vidhi D. Singhal
Dinesh Singhal
6
12 Commerce
Ajay Mehra
Sudhir Mehra
7
12 Commerce
Unnati Garg
Nalkesh Garg