आबूरोड, 13 जुलाई । सेंट जाॅन्स स्कूल, आबूरोड में आज कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थी वर्ग हेतु काॅन्सेप्ट एड (विज्ञापन) डिजाइनिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । व्यवसायिक विज्ञापन हम सभी को किसी न किसी रूप में अवश्य ही प्रभावित करते हैं । प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य छात्रों में छिपी सृजनात्मक सोच, क्रियात्मकता और रचनाशीलता को उभारना था, छात्रों के द्वारा दी गई अपने-अपने विज्ञापन प्रस्तुतियों के
रूप में यह सशक्त रूप से सामने आया कि छात्र वर्ग भी व्यवसायिक गतिविधियों में संलग्न होकर किस प्रकार से अपने आपको साबित कर सकता है।
इस प्रतियोगिता की थीम ’मेक इन इंडिया’ थी, जिस पर आधारित कई विषयों पर विज्ञापन प्रस्तुत किए जैसेः स्वच्छ भारत, बिजली बचाओ, स्वयं की स्वच्छता की आवश्यकता, बेटी पढ़ाओ, भारतीय संचार माध्यम, स्वदेशी उत्पाद, स्वदेशी टेक्सटाइल, घड़ी, प्रोटीन पावर, बिस्किट, काॅलेज आदि। इस प्रतियोगिता में 26 ग्रुपों ने भाग लिया तथा प्रतियोगिता में 2 राउण्ड रेडियो जिंगल तथा टी. वी. हेतु विज्ञापन के रूप में सम्पन्न हुई । इस प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक व्यवसायिक विज्ञापनों को अपने विवेक से तैयार कर प्रस्तुतियाॅं दी।