आबूरोड, 27 अप्रैल। सेंट जाॅन्स स्कूल संस्था निदेषक श्याम कुमार व प्राचार्या उमाष्याम जी ने बताया कि कक्षा 6 से 10वीं तक के छात्रों ने नन्हीं चिड़ियाओं के लिए एक से बढ़कर एक सुंदर कलात्मक बर्ड फीडर एवं बर्ड होम बनाए गए थे, जिनकी संख्या कुल 400 थी । इस कार्यक्रम का उद्देष्य हमारे आसपास से जो चिड़ियाऐं विलुप्त हो रही हैं, उनको बचाया जा सके ।
इस श्रृंखला में आज विद्यालय के कुल 25 बच्चों की टोली ने 150 चिड़ियाओं के घरों को लेकर, तलहटी के विभिन्न काॅलोनियों में गए तथा वहाॅं घर-घर जाकर इन नन्हीं चिड़िया रानी के घरों को दिया, बच्चे कृष्णानगर, आदर्ष काॅलोनी, वन विभाग की पौधषाला तलहेटी गए जहाॅं पर जगह-जगह पर बर्ड होम लगाए, फाॅरेस्ट रंेजर भरतजी ने बच्चों की हौसला-अफजाही की तथा उनके इस नेक काम की सराहना की तथा हाथों-हाथ सभी होमस को पेड़ों पर लगवाए तत्पश्चात् राजहंस टाउनषिप तथा वृंदावन नगरी के विभिन्न घरों में जाकर भी बर्ड होम बाॅंटें तथा इसकी उपयोगिता को समझाया, प्रोजेक्ट कार्डिनेटर माधुरी तिवारी ने बच्चों के साथ-साथ सराहनीय प्रयास किया ।
संस्था निदेषक के. ए. श्याम कुमार ने सभी बच्चों को शुभाषिष दिया और इस नेक कार्य की सराहना की ।