आबूरोड, 1 जुलाई । सेंट जॉन्स सीनियर सैकंडरी स्कूल में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ’छात्र समिति’ के चयनित समस्त छात्र पदाधिकारियों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली ।
प्रार्थना सभा में ईष-वन्दना के उपरांत विद्यालय की टीचर इंचार्ज उत्तरा राघव ने प्राचार्या उमाष्यामजी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया तत्पष्चात् प्राचार्या ने सभा को संबोधित कर, छात्र पदाधिकारियों को उनके पद-दायित्वों से परिचित कराते हुए एक आदर्ष पदाधिकारी बनने की प्रेरणा दी ।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने विद्यालय के ’हेड बॉय’ मोनिष खत्री कक्षा 12वीं वाणिज्य वर्ग, ’हेड गर्ल’ सान्द्रा मारिया जैकब कक्षा 12वीं वाणिज्य वर्ग को विद्यालय ध्वज, बैज एवं पद-पट्टा प्रदान कर पदस्थापित किया तथा पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई । इसके पश्चात् अन्य पदाधिकारियों यथा, अनुषासन कप्तान कार्तिक जानी 12वीं विज्ञान वर्ग, सांस्कृतिक कप्तान संस्कृति शर्मा 12वीं विज्ञान वर्ग, खेल कप्तान हितेष सिरवी 12वीं वाणिज्य वर्ग, तथा साहित्यिक कप्तान षिफा बागावन 12वीं वाणिज्य वर्ग को भी पद-पट्टा एवं बैज प्रदान कर पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई ।
तत्पष्चात् चारों सदनों के षिक्षकों ने अपने-अपने सदन के कप्तानों यथा एमराल्ड सदन के जैनम शाह, रूबी सदन के राघुल कार्तिकेन, सफायर सदन के कप्तान कुलदीप सिंह एवं टोपाज सदन के कप्तान षिल्प गोहिल को सदन ध्वज, पद-पट्टा एवं बैज पहनाकर उन्हें उनकी जिम्मेदारी सौंपी । ’हेड बॉय’ ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
सदन के अन्य पदाधिकारियों को भी बैज पहनाकर पदभार सौंपा गया । इसी अवसर पर कक्षाध्यापकों ने भी कक्षा प्रतिनिधियों को बैज पहनाकर उन्हें पदासीन किया। तत्पश्चात् समस्त छात्र-पदाधिकारियों के व्यक्तित्व, चरित्र एवं उपलब्धियों पर प्रकाष डाला गया । छात्र-पदाधिकारियों ने भी अपनी कर्तव्यनिष्ठा एवं उसमें सदैव तत्पर रहने का विष्वास दिलाया ।
इस अवसर पर छात्रों ने नृत्यगीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सबका खूब मनोरंजन किया । अंततः राष्ट्रगान के उपरांत सभा संपन्नता को प्राप्त हुई ।