आबूरोड, 12 मई । केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं के परीक्षा नतीजों में सेंट जॉन्स स्कूल आबूरोड का परीक्षा परिणाम गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी उत्कृष्ट रहा। स्कूल की प्राचार्या श्रीमती उमाश्याम जी ने बताया कि विद्यालय में 12वीं वाणिज्य संकाय में भविष्य अग्रवाल ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, अकांशा असमी ने 83,40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा हिमानी चौहान ने 88.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । वाणिज्य संकाय में कुल 27 विद्यार्थियों में से 9 विद्यार्थियों ने विशिष्ट योग्यता अर्जित की 9 विद्यार्थी प्रथम में तथा शेष 9 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए ।
इसी प्रकार विज्ञान संकाय में गोकुल कार्तिक ने 91.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, खुशी कुमारी ने 87.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा देव पुरोहित ने 86.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । विज्ञान संकाय में कुल 26 विद्यार्थियों में से 11 विद्यार्थी विशिष्ट योग्यता लेकर उत्तीर्ण हुए, 13 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए तथा शेष 2 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कक्षा 12वीं के सभी संकायों का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा ।
सेंट जॉन्स स्कूल, सी. बी. एस. सी. 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023
2023 केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं के परीक्षा नतीजों में सेट जॉन्स स्कूल, आबूरोड का परीक्षा परिणाम गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी उत्तम रहा । स्कूल की प्राचार्या उमाश्याम ने बताया कि दिक्षिता गर्ग ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, मिनाक्षी मिश्रा ने 94.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. खुशाली व किन्जल बन्जानी ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा यशवर्धन सिंह ने 91.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के 88 छात्र-छात्राओं ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी, जिसमें से 36 विद्यार्थियों ने विशिष्ट योग्यता अर्जित की, 37 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में अंक प्राप्त किए तथा शेष विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
इस अवसर पर संस्थान निदेशक के. ए. श्यामकुमार जी तथा प्राचार्या उमाश्याम ने इन सभी छात्र-छात्राओं को उनके माता-पिताओं तथा अध्यापकों को धन्यवाद दिया और उनकी उपलब्धियों पर हार्दिक बधाईयाँ दी ।