आबूरोड, 04 जुलाई, सेंट जाॅन्स स्कूल, आबूरोड ’सवार्थ हिताय, सवार्थ सुखाय’ की प्रेरणा को लेकर, इस विद्यालय के इन्ट्रेक्ट क्लब के विद्यार्थियों द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय मोरडू जाकर लगभग 150 छात्र-छात्राओं को अभ्यास पुस्तिका, पेंसिल एवं रवड वितरित किया गया। यह क्लब पिछले दस वर्षोंे से सामाजिक कार्यों में अपना सराहनीय योगदान देता रहा है। इसी श्रृखंला को आगे बढ़ाते हुए सेंट जाॅंन्स स्कूल के सभी छात्रों के द्वारा पुरानी अभ्यास पुस्तिकाओं के खाली पेज एकत्रित करके स्कूल द्वारा उसे काॅपियों का रूप दिया गया ।
जिससे उन्होंने किसी भी चीज को फिर से कैसे कार्य में ले सकते है, यह भी सीखा । विद्यालय प्राचार्या उमाश्याम जी ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें भविष्य में भी सामाजिक जिम्मेदारियों एवं अपेक्षाओं के प्रति जागरूक रहने के लिए निर्देशित किया । कार्यक्रम का सम्पादन विद्यालय की शिक्षिका अर्चना मिश्रा, प्रीति शर्मा एवं इन्ट्रेक्ट क्लब के छात्रों के सानिध्य में किया गया ।