आबूरोड़ | लॉकडाउन की पालना करते हुए एवं आगामी विध्यार्तियो की शिक्षा की हानि न हो, सेंट पाॅल्स द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से विध्यार्तियो को प्रवेश देने शुरू कर दिया है | ऑनलाइन प्रक्रिया के मद्देनज़र आप व्हाटअप, ई मेल, एवं आबूटाइम्स कांटेक्ट फॉर्म के जरिये अपना स्कूल या कॉलेज में प्रवेश सुनिश्चित कर सकते है |
इस वर्सेंष से सेंट पाॅल्स कॉलेज नयी बिल्डिंग भी प्रारंभ हो जाएगी, कॉलेज की यह नयी बिल्डिंग जिले की पहले इंग्लिश मीडियम कॉलेज है, आकर्षक लुक, सभी आधुनिक सुविधाओ से लेस इस कॉलेज में अध्यन के नए तरीके भी अपनाये गए है |
– कॉलेज में इन सभी वर्ग में एडमिशन उपलब्ध है : बी.बी.ए, बी.सी.ए, बी.ए, बी.एस.सी, बी.कॉम
– स्कूल नर्सरी से 12 वि (विज्ञानं, कॉमर्स व कला तीनो वर्ग) सभी कक्षाओं में एडमिशन उपलब्ध है:
प्रवेश प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :-
1) एडमिशन से जुड़े सभी डाक्यूमेंट्स
– आधार कार्ड
– मार्कशीट
आपके द्वारा जब यह सभी जानकारी व डाक्यूमेंट्स हमें ऑनलाइन प्राप्त होंगे हमारे द्वारा आगे की प्रवेश प्रक्रिया के लिए आपसे संपर्क किया जायेगा
स्कूल व्हाट्सएप न: 99284 00050
स्कूल ई मेल: info@stpaulssrsecschool.org
कॉलेज व्हाट्सएप न: 85600 01356
कॉलेज ई मेल: stpaulcollegeaburoad@gmail.com
यदि आप अभी रिजल्ट के पहले कॉलेज में प्रवेश लेते है तो आपके पहले वर्ष की फीस में 5000/- रूपये कॉलेज द्वारा माफ़ किये जायेंगे, वही अगर रिजल्ट में पास नहीं होते है तो एडवांस फ़ीस वापस करदी जाएगी
ऑनलाइन पंजीकरण करे :-