सेन्ट पॉल्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल आबूरोड़ के प्रांगण में बुधवार को दीपों का उत्सव दीपावली बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय की कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के छात्र – छात्राओं ने धूमधाम से दीपावली का त्यौहार मनाया। मिडल सेक्षन इंचार्ज श्रीमती शीजा मीणा ने फूलझड़ियां जलाकर आयोजन की शुरूआत की।
विद्यालय की प्री-प्राइमरी षिक्षिकाएं सुरभि, जसवंत कौर, सपना, संध्या, पूनम, नेहा की सहायता से नन्हें मुन्हो ने फूलझड़ी, अनार, चकरी आदि जलाए। सभी षिक्षिकाओं ने बच्चों को दीपावली पर्व से संबंधित कहानियां सुनायी। इस त्यौहार में सुरक्षित तरीके से पटाखे जलाने के बारें में अवगत कराया।
इसके बाद में सभी विद्यार्थियों का मुँह मीठा करवाकर दीवाली की शुभकामनाएं दी गई।
इसी कार्यक्रम के तहत नन्हें मुन्हों में उत्साहवर्धन करने के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को संस्था के निदेषक श्री सांवरमल जी जाट ने ट्रॉफी और प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अंतर्गत कक्षा नर्सरी के अक्षत प्रथम स्थान पर, विवेक सैनी द्वितीय स्थान पर तथा प्रिषा तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा स्ण्ज्ञण्ळण् की नत्या लखारा प्रथम स्थान पर, दुर्गांषी शर्मा एवं मयंक हिमानी द्वितीय स्थान पर तथा अभय एवं आराध्य तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा भ्ण्ज्ञण्ळण् की समीरा प्रथम स्थान पर, लक्ष्य वर्मा द्वितीय स्थान पर तथा षिवम् सिंह तृतीय स्थान पर रहे। इसी क्रम में सुधांषु (कक्षा 1), मनन (कक्षा प्प् ।) और महिपाल (कक्षा प्प् ठ) प्रथम स्थान पर विजेता रहे।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सपना सिंह चौहान ने विजेता छात्रों को प्रोत्साहित किया और सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
संस्था के अध्यक्ष श्री बन्नालाल जी जाट ने सभी विद्यार्थियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षित एवं प्रदूषण मुक्त रहित दीपावली मनाने का संदेष दिया।