आबूरोड, 24 अगस्त। सेंट जाॅन्स स्कूल प्राचार्या उमा श्याम जी ने बताया कि आज विद्यालय में ग्रुप डी-कक्षा 6 से 8 व ग्रुप ई -कक्षा 9 व 10 के छात्रों द्वारा अंतरकक्षीय ’स्टार-डस्ट टेलेंट हंट’ कार्याक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें छात्रों के कक्षावार ग्रुपांे को बनाकर प्रतिष्ठित, पुरानी, ज्ञानवर्धक फिल्मों को ध्यान में रखकर उस परिदृश्य में छात्रों द्वारा अपने स्तर पर उनकी वास्तविकता, कला, रोमांटिकता, भावुकता, शैली, पोशाक, गुणवता आदि के पहलुओं को ध्यान में रखकर अपनी भावनाओं और सपनों को किस प्रकार साकार किया जाता है, की तर्ज पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारना था, छात्रों ने अपने-अपने पसंदीदार कलाकारों के दृश्य हू-बहू करके दिखाए, किसी ने सडक सुरक्षा व हेलमेट इस्तेमाल करने को प्रेरित किया, हंसी मजाक पारिवारिक दृश्य, पढ़ाई से संबंधित प्रतिभा दिखाने के लिए 3 इडियट व पी. के. जैसी फिल्मों के दृश्य दर्शाए।
फिल्मी दूनियां की फिल्में भी वास्तविक जीवन में हमें सच्ची शिक्षा, प्रेरणा प्रदान करती हैं। इस कार्यक्रम से छात्रों को फिल्मों से प्रेरित होने का गुण तथा अभिनय जगत में प्रयुक्त होने वाली युक्तियों, तकनीक, तथा भावी भविष्य में रोजगार संभावनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, जिससे छात्र भी आगे चलकर अपना भविष्य अभिनय जगत में ढंूढ सके ।
इस प्रतियोगिता में कक्षा गु्रप 6 – 8 में 19 दलों ने भाग लिया तथा कक्षा गु्रप 9-10 में 16 दलों ने भाग लिया ।