आबूरोड, रॉयल राजस्थान पब्लिक स्कूल में ”नशा मुक्ति समाज” से संबंधित एक साप्ताहिक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसके तहत् विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा नुक्क्ड नाटक का अभिनय के माध्यम से विभिन्न स्थानों-रोहिडा, स्वरूपगंज, किवरली,भारझा, वाटेरा, तलहटी, आकरा भट्टा आदि स्थानों पर जाकर जनता को जागरूक किया जायेगा। विद्यालय के चेयरमैन दीपक पाठक व प्रिंसिपल श्रीमती डॉली पॉल द्वारा समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए विद्यार्थियों को प्रथम दिन तलहटी व आकरा भट्टा के लिए विदा किया । नाटक के माध्यम से बताया गया कि आज विश्वभर के अनेक लोग इन नशीले पदार्थो का सेवन कर रहे है। आज नवयुवकों, स्कूलों और कॉलेजों में पढऩे वाले बालकों में इस दुव्र्यसन ने अपने पैर जमा लिए है। इसके सेवन से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार से असामान्य बन जाता है। यह एक सामाजिक बुराई है, जिसे न केवल कानून व दण्ड के बल पर दूर करना है अपितु देश की जनता में सामाजिक चेतना, जागृति और हमें एकजुट प्रयास की जरूरत है। इसी संदेश को सभी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए सकारात्मक प्रेरणा के साथ लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने की चेष्टा की गई।
फोटो- 6 एबीआ
नुकड नाटक से नशा मुक्ति का दिया संदेश
Laieq Ahmed | October 27, 2015 |