माउंट आबू | पिछले 2 हफ्ते से चल रही स्ट्रीट वेंडर्स की हड़ताल आज जाके बंद हुई जब नगर पालिका के कार्यकर्ताओ ने चाचा इन् मुज़ियम चौरह पर बेठने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को एम्.के चौराह पर बेठने की अनुमति दी | पिछले 2 हफ्ते से हड़ताल पर बेठे स्ट्रीट वेंडर्स कई परेशानियों को सामना कर रहे थे, 2 हफ्ते से एक भी रूपये की कमाई न करने के कारण उन्हें हर मूल भुत की आवश्यकता की चीज़े भी नसीब नहीं हो रही है |
नगर पालिका के निर्णय अनुसार जो भी स्ट्रीट वेंडर खाने की स्टाल लगता है उन्हें गोडा स्टैंड पर खड़े रहने की जगह दी जायेगी, और जो चीज़े बेचते है उन्हें धडाधड महादेव मंदिर के पास बेठने की अनुमति दी गई है |
एम् के चौराह पर पूर्व स्थापित वेंडर्स को रास नहीं आया पालिका का निर्णय
नगर पालिका ने हड़ताल पर बेठे स्ट्रीट वेंडर्स को एम् के चौरह पर बैठाने के लिए 3-4 फीट की दीवार पर लाइन खीच कर सभी को सिमित जगह तय करदी, ताकि चाचा इन् मुज़ियम चौरह पर बेठने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को एम्.के चौराह पर बेठे स्ट्रीट वेंडर्स के साथ सम्मिलित किया जा सके | नगर पालिका का यह निर्णय पूर्व में बेठे स्ट्रीट वेंडर्स को रास नहीं आया और दोनों गुट्टे के बिच गरमा गर्मी हो गई, जिसे सुलझाने के लिए दोनों गुटों ने आज रात एक मीटिंग करी जिसमे यह निर्णय लिया की चाचा इन् मुज़ियम चौरह पर बेठने वाले स्ट्रीट वेंडर्स, एम्.के चौराह पर नहीं बठेंगे |