स्ट्रीट वेण्डर समिति के एक प्रतिनिधि मण्डल ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी अरविंद पोसवाल को वेण्डर्स की समस्या समाधान के लिए दिया ज्ञापन। ज्ञापन में चाचा म्युजियम चौराहे और नक्की मार्केट में व्यवसाय करने के लिए निवेदन किया गया है।
समिति अध्यक्ष हनुमंतदान के नेतृत्व में गए प्रतिनिधि मंडल ने दिए ज्ञापन में बताया है कि लंबे समय से प्रशासन वेण्डर्स की समस्याओं से परिचित है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिए जाने से वेण्डर्स को मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन और नगरपालिका द्वारा हमें बार-बार गुमराह किया जा रहा है। जिससे वेण्डर्स के परिवारों की आजीविका की मुश्किलें बहुत बढ़ गई हैं। वेण्डर्स वर्षों से फुटपाथ पर व्यवसाय कर अपने परिवार का भरणपोषण, बच्चों की शिक्षा का खर्च चलाते हैं। आजीविका संरक्षण कानून २०१४ के तहत शीघ्र ही वेण्डर्स समस्या का समाधान किया जाए। यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया गया तो मजबूरन पालिका कार्यालय के बाहर धरने पर बैठना पड़ेगा। जिसकी समस्त जबाबदारी नगरपालिका व प्रशासन की होगी।
उपखंड अधिकारी पोसवाल को ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल में समिति सचिव भंवर आदिवाल, कोषाध्यक्ष प्रेमङ्क्षसह, मनोज परमार, इस्माईल कुरैशी, प्रकाश कुमार, शेफूदीन, टिकमचंद, नीलेश कहार, तेजाराम सहित बड़ी संख्या में वेण्डर्स मौजूद थे।