सेठ मंगल चन्द चौधरी महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थि प्ररिशद के प्रत्याशी किशोर माली ने जीत दर्ज कि वही बाकि एक सीट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक पर एनएसयूआई व एक पर निर्दलिय प्रत्याक्षी ने जीत दर्ज कि। विजेताओ को पद व गोनियता की शपथ दिलवाई गई। विजेताओ को पुलिस सुरक्षा के बीच घर छोडा गया।
राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए किशोर कुमार विजयी रहे कुल हुए 1188 के मतदान में आज पडे 996 मतो मे से उनको 337 मत मिले वह अपने प्रतिद्वन्दी से 124 मतो से जीते मनोज कुमार को 213 मत मिले। उपाध्यक्ष के लिए मनीष कुमार कुण्डारा को 996 मतो में से 500 मिले उनके सामने विजय सिह को 456 मत मिले वह 44 मातो ंसे विजयी रहे। महासचिव के लिए अंकित सिंदल को 502मत मिले वही पूजा को 264 को मत मिले वह 238 मतो से विजयी रहे। संयुक्त सचिवकेसाराम भील को 493 मत मिले वही विशाल को 479 मत मिले वह 14 मतो से विजयी रहे। परिणामो की घोषणा के बाद विजयी प्रत्शाशियो को शपथ दिलाई गई।
निकाला विजय जुलुस
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद के प्रत्याक्षीयो की जीत पर परिषद के पदाधिकारीयो व उनके समर्थको ने शहर मे विजय जुलुय निकाला। शहर के मुख्य मार्गो से नाचते गाते हुये सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुये जुलेस निकाला वही संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई के प्रयाक्षी केसाराम भील के जीतने पर उनका भी शहर मे ढ़़ोल नगाडो के साथ जुलुस निकाला गया।
महाविद्यालय में 86.3 फीसदी मतदान, माकूल रहे सुरक्षा बंधक
आबूरोड। राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ के चुनाव के दौरान विद्यार्थियों में का उत्साह का माहौल रहा। सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक चले मतदान में 1188 में 996 विद्यार्थियों ने मताधिकार का उपयोग किया। इस तरह निर्धारित समय तक 86.3 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए। मतदान के बाद मतगणता शुरू हुई।
राजकीय महाविद्यालय में मतदान के चलते सुबह से ही छात्र-छात्राओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। महाविद्यालय परिसर के बाहर खड़े प्रत्याशी मतदताओं से अपने पक्ष में मतदान का निवेदन करते देखे गए। महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर मतदाताओं के परिचय पत्र का निरीक्षण करने के बाद ही उन्हें मतदान की के लिए जाने दिया गया। अध्यक्ष के पांच व उपाध्यक्ष के दो, महासचिव के तीन व संयुक्त सचिव के दो व कक्षा प्रतिनिधि के प्रत्याशियों में पसंदीदा छात्र नेता के पक्ष में समर्थन की मोहर लगाई। मतदान के समापन के बाद सुरक्षा पहरे में मतगणना शुरू की गई। मुख्य चुनाव अधिकारी डाक्टर अनिता गुप्ता के अनुसार मतदान को सुविधाजनक बनाए रखने के तहत कैम्पस परिसर में चार मतदान बूथ बनाए गए। बूथ नम्बर एक पर 295, बूथ दो पर 298, बूथ तीन पर 298 व बूथ नम्बर चार पर 297 मतदाता करने की व्यवस्था की गई।
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
मतदान के चलते कॉलेज परिसर सुरक्षा के के पहने में रहा। महाविद्यालय के मुख्य गेट पर सदर थानाधिकारी भंवरलाल चोधरी व शहर थानाधिकारी हंसाराम सिरवी सुरक्षा की कमान संभाले रहे। मुख्य द्वार के आसपास नारे बाजी करते उत्साही विद्यार्थियों को दूर रखे रखा। जबकि, कैम्पस के अंदर स्थित प्रवेश द्वार व मतदान केंद्रों पर खाकी मुस्तैदी से तैनात रही। पुलिस उपाधीक्षक प्रीती कंकाणी व तहसीलदार मनसुखलाल डामोर सुरक्षा व व्यवस्था की कमान संभाले रहे।