स्कुली बच्चो ने लगाये हाय हाय के नारे । कचरे से मुक्त करो मांचगावं को।
सिरोही जिल के माउंट आबू स्थित विघालय के आसपास इतनी गंदगी पसरी है कि विघालय के छात्रों का बैठना तक दुर्भर हो गया है तथा आज उन्होने परेशान होकर नगरपालिका के बाहर प्रदर्शन भी किया। वही स्कूली छात्र छात्राओ के साथ में मांच गावं के रहने वाले लोग भी नगर पालिका परिसर पहुचे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की और गन्दगी को हटाने के मांग करने लगे।
यहां के माचगंाव मौहल्ले के पास नगर पालिका द्वारा पुरे शहर का कचरा डाला जाता है और ऐ से में फैली गंदगी यहां की सुदरता की पोल खोल रही है। वहीं यहां मौहल्ला में स्थित विघालय के चारों ओर भी भारी गंदगी फैली हुई है। जिससे लोगो के स्वास्थय पर भी खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है
वीओं – इस गदंगी के बारे में यहां कई बार नगरपालिका अधिकारियों व जनप्रतिनिधियांे को अवगत करवाया लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ। असहनीय बदबू में पडने वाले इन मासूम विघार्थियों ने परेशान होकर नगरपालिका के बाहर जमकर प्रदर्शन किया तथा गंदगी को हटाने की मांग की।
बच्चो द्वारा किये गये प्रदर्शन और हाय हाय के नारे के बाद में नगर पालिका की और कही इस बार एक सकारात्मक उत्तर सुनने को मिला की हम 5 दिनो इस वाटिका में कचरे को हटा देगे और ऐसे में जनता ने कहा 5 दिनो में कार्यवाही नही होती है तो फिर हम 6 दिन प्रर्दशन करेगे
अब देखने वाली बात यह होगी कि कब इस विघालय के आसपास की गंदगी साफ होगी तथा कब यहां के बच्चे इस विघालय में स्वच्छ वातावरण में पढ व खेल सकेगे।
News Courtesy : Kamlesh ji