सावित्री गलोबल नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य की गिरफ़्तारी को लेकर छात्र संग का धरना प्रदर्शन तेज़


| May 18, 2017 |  

जिला प्रमुख ने आन्दोलन कर रहे छात्रो से कि मुलाकात

– जल्द से जल्द दोषियो के खिलाफ कार्यवाही का दिया आशवासन
आबूरोड। ब्रहाकुमारी गलोबल हॉस्पीटल के निर्देशन मे छात्रो द्वारा अपने सहपाठी द्वारा आत्म हत्या करने के विरोध मे कॉलेज के बहार टेन्ट लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रो से जिला प्रमुख पालय परसराम पुरिया, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र गोयल ने मुलाकात कर उनकी मांग को सुनते हुये जल्द से जल्द दोषियो के खिलाफ कार्यवाही करवाने का आसवासन दिया।

आंदोलन को देखते हुये बुधवार को जिला प्रमुख पालय परसराम पुरिया, आबूरोड नगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेनद्र गोयल सहित भाजपा के पदाधिकारी आन्दोलन स्थल पहुचे जहां पर उन्होने आन्दोलन कर्ताओ से पूरी घटना कि जानकारी ली, आन्दोलन कर्ताओ ने बताया कि हमारी मुख्य मांग है कि उस प्रीसिंपल को गिरफ्तार किया जाये वही मृत्क छात्र के परिजनो को 50 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाये। सभी बाते सुनने के बाद जिला प्रमुख ने आन्दोलन कर्ताओ को आसवासन देते हुये कहा कि आप लोग कानू हाथ मे न लें शांति से आन्दोलन करे मै खुद स्वयं जिला पुलिस अधिक्षक से आज ही मिलकर पूरी घटना से अवगत करवाते हुये जल्द से जल्द कार्यवाही करने के लिये कहती हु। नगर अध्यक्ष राजेन्द्र गोयल ने कहा कि हमे दुख है कि जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश कि मुख्यमंत्री शिक्षा के बढ़ावा देने के लिये कई लाभ कारी योजनाएं चला रही है वही फीस के कारण किसी छात्र को आत्म हत्या करनी पड रही है, इस मामले मे हम आपके साथ है जो भी गुनहागार है उसके खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही होगी दोषियो को नही बक्षा जायेगा। इस दोरान भाजपा के कार्यकर्ताओ समेत विभिन्न छात्र संगठनो के पदाधिकारी माूजद रहे।

प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
आन्दोलन कर रहे छात्रो ने जिला प्रमुख के पहुंचते ही प्रशासन व पुलिस के खिलाफ जमकर नारे करते हुये मुत्क को इंसाफ दिलाने कि मांग कि। आन्दोलन कर्ताओ ने कहा कि एक गरीब परिवार का चिराग चला गया है ओर पुलिस जांच के नाम पर दोषियो को बचा रही है, अगर दोषियो के खिलाफ कार्यवाही नही कि गई तो आन्दोलन को उग्र रूप दिया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन कि होगी।

ज्ञात रहे कि 11 मई को ब्रहाकुमारी गलोबल हॉस्पीटल के निर्देशन मे सावित्री गलोबल नर्सिंग कॉलेज के तृतीय वर्ष मे अध्ययन कर रहे छात्र रविन्द्र द्वारा प्रीसिंपल के खिलाफ प्रताडना का नोट लिखते हुये आत्म हत्या कर ली गई थी। जिसके बाद छात्र के परिजनो सहित कॉलेज के छात्रो मे प्रीसिंपल को गिरफतार करनेकि मांग कि थी लेकिन कोई कार्यवाही नही होने से आक्रोषित हुये छात्रो मे कॉलेज के मुख्य रास्ते पर टेन्ट लगाकर आन्दोलन प्रारम्भ कर दिया, जिसके बाद विभिन्न राजनैतिक संगठनो व छात्रसंगठनो ने आन्दोलन को सर्मथन देते हुये दोषियो के खिलाफ कार्यवाही कि मांग कर रहे है।

आज से आन्दोलन पुलिस थाने के बहार
आन्दोलन कर रहे छात्रो ने जानकारी देते हुये बताया कि बुधवार कि रात्री तक अगर आरोपी प्रींसिपल को गिरफ्तार नही किया गा तो गुरूवार से सदर पुलिस थाने के बहार आन्दोलन किया जायेगा।

इनका कहना है
आज मैरे बच्चे को गये 6 दिन हो गये पुलिस प्रशासन ने हमे चार दिन मे कार्यवाही का भरोसा दिलाया था लेकिन आज दिन तक कोई कार्यवाही नही हुई, क्या गरीब के बच्चे नही होते उनको इंसाफ नही मिलेगा।

मुकनाराम, मृत्क के पिता
मैने पूरी घटना कि जानकारी ले ली हे, मै आज ही जिला पुलिस अधिक्षक से बात करती हु, जांच का क्या स्तर है देखती हुं ओर जल्द से जल्द जो भी दोषि है उसके खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिलाती हु।
पायल परसराम पुरिया, जिला प्रमुख, सिरोही

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa