ग्रीष्म समारोह के आयोजन की बैठक सम्पन्न।
माउण्ट आबू| पालिका पुस्कालय में आगामी 20 व 21, 2016 मई को शहर में आयोजित होने वाले ग्रीष्म समारोह के आयोजन को लेकर की जाने वाली तैयारियों के सन्दर्भ में बैठक का आयोजन किया गया। उपखंड़ अधिकारी अरविन्द पोषवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विस्तार से ग्रीष्म समारोह में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों के विषय में मौजूद अधिकारियों से चर्चा की गई ।
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक भानू प्रताप ने बताया कि, इस ग्रीष्म समारोह के दौरान माउण्ट आबू में आदिवासियों का पीपली पूर्णिमा का मेला भी भरा जाता हैँ । इसलिए पुलिस व प्रशासनिक व पुलिस विभाग आबूरोड के तलहटी के नाके पर शराब पीकर आने वाले लोगों को रोकने के लिए विशेष व्यवस्था एवं निगरानी रखेंगे। इस बार पुलिस ट्रेक्टर ट्रोली के माध्यम से आने वाले समूह को ऊपर की ओर नहीं आने देगें। साथ ही मदिरा सेवन कर आने वाले लोगों को मेले में नहीं जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसकी निगरानी के लिए विशेष जाब्ता भी लगाया जाएगा जो कि, शराब पीकर के आने वाले लोगों को मेले में प्रवेश से रोकेगा। नगर पालिका के माध्यम से पोलो ग्राउण्ड में टोल नाके पर यात्रीकर एवं सुलभ शौचालय की सुविधा पूरें मेले के आयोजन तक रहेगी।
मेलें के साथ ही 20 मई की शाम को ग्रीषम समारोह का रंगारंग आयोजन किया जाएगा । जिसके तहत स्थानीय पोलो ग्राउण्ड़ में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गुजरात व राजस्थान से आने वाले लोक कलाकार अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति प्रदान करेंगें
20 व 21 मई को शाम को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक संध्या के अलावा शहर में आने वाले सैलानियों के लिए रस्साकसी,मेहंदी मांड़ना,मटका दौड़,रंगोली सजाना, बोट रेस,वालीबॉल खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में उपखंड़ अधिकारी अरविन्द पोषवाल के अलावा,उपाधीक्षक पुलिस प्रीति कंकाणी्,पालिका उपाध्यक्षा अर्चना दवे,उपवन संरक्षक के जी श्रीवास्तव,स्थानीय सी आर पी एफ के कमांडेट के जी करगेती,समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।