माउंट आबू | बढ़ते कोरोना केस के चलते प्रशासन सचेत व सतर्क है, समय समय पर गाइडलाइन्स में संसोधन कर प्रदेश में नये नियमो को लागु कर कोरोना से बचाव की कोशिश तेज़ की जा रही है | नई गाइडलाइन्स के मुताबित आज प्रदेश में पहला सन्डे कर्फ्यू है, कर्फ्यू को लागू करने में प्रदेश का एक मात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू भी अलर्ट मोड़ पर है | जहाँ शनिवार रात उपखंड अधिकारी कनिष्क कटारिया के नेतृत्व में पुलिस ने शहर का दौरा कर कोरोना गाइडलाइन्स सुनिश्चित की तो वही आज रविकार को भी पुलिस अलर्ट मोड़ पर है |
पर्यटकों के काटे चालान
माउंट आबू हर वीकेंड पर्यटकों से सराबोर रहता है, शनिवार के चलते माउंट आबू में पहले से काफी पर्यटक मौजूद थे जो की सन्डे कर्फ्यू के बावजूद नक्की झील पर घुमने बाहर निकले, अलर्ट मोड़ पर माउंट आबू पुलिस ने आज चहलकर्मी कर रहे पर्यटकों के 1000 रु. तक के चालान काटे |