बापू व शास्त्री जी को याद कर दिया सफाई अभियान को अंजाम


| October 2, 2016 |  

swatch bharat abhiyaan mount abu

स्वच्छ भारत के तहत् दिया सफाई अभियान को अंजाम । शहर को किया साफ ।

जहां आज पुरे देश मे महात्मा गांधी की जयंती मनाई जा रही है वही देश के प्रधानमंत्री के आवहन पर आज इस दिन को स्वच्छ भारत के रूप मे भी मनाने का संकल्प लिया गया और इसी कडी मे आज के दिन को स्वच्छ भारत के रूप में मनाया राजस्थान की पर्यटन नगरी एवं सिरोही जिले के हिल स्टेशन पर महात्मा गांधी की जयंती के साथ साथ आज इस दिवस को स्वच्छ भारत मिशन के तहत भी मनाया गया और आज के दिन यहां के स्थानीय नागरिकों के साथ साथ विभिन्न संगठनों के लोगों ने भी जमकर इस सफाई अभियान में हिस्सा लिया माउंट आबू के मुख्य पर्यटक स्थलों पर आज नगर पालिका प्रशासन एवं के साथ साथ स्काउट एवं विभिन शिक्षण संस्थाओं के बच्चों ने इस सफाई अभियान में भाग लिया और शहर के नक्की लेक राजकीय माध्यमिक विद्यालय राजकीय चिकित्सालय के साथ साथ शहर के विभिन्न हिस्सों में जमकर इस सफाई अभियान को अंजाम दिया और शहर को साफ सुथरा बनाने में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया

gandhi shastri jayanti mount abu

राजस्थान के एक मात्र पर्यटन स्थल माउंट आबू में बापू व शास्त्री जयंती मनाई गयी

सिरोही जिले के माउंट आबू समेत पूरे जिले में गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर जहां पूरे जिले में आदर और श्रद्धा के भाव के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की जयंती बड़े ही आदरभाव के साथ मनाई माउंट आबू की गांधी वाटिका में गांधी जयंती के अवसर पर सभा का आयोजन किया गया जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश थिगंर महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई वही वहां पर मौजूद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं नगर के सम्मानित लोगों ने महात्मा गांधी एवं शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दोनों महान आत्माओं को हृदय से याद करते हुए नमन किया साथ ही महात्मा गांधी के प्रचलित भजन का गायन भी किया गया

swatch-bharat-abhiyaan-mount-abu-1

पालिका अध्यक्ष सुरेश थिगंर संबोधित करते हुए कहा कि बापू नेमहात्मा गांधी ने अपने जीवन काल में जो योगदान इस देश को दिया है अब वह समय आ गया है कि भारत का प्रत्येक नागरिक बापू के द्वारा दिए गए इस बलिदान एवं समय के महत्व को जानते हुए हमें भी अपने देश को स्वच्छ बनाने के लिए बापू की तरह ही क’’ करने की आवश्यकता है और हम सब एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बना सकते हैं हमारा देश स्वच्छ होगा तो हमारा जीवन भी अच्छा होगा हमें अब अपने शहर से ही एक अच्छी शुरुआत कर बापू के आदर्शों के साथ चल कर देश को स्वच्छ बनाने का सकल्प करना होगा ताकि हमारी पर्यटन नगरी भी एक स्वच्छ पर्यटन नगरी के रूप में उभर आए और एक अच्छा उदाहरण पेश कर सके इसके लिए हम सभी को एक साथ होकर चलना पड़ेगा वहीं कार्यक्रम में नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता नारायण सिंह भाटी पार्षद सुनील आचार्य स्काउट बव जितेंद्र भाटी युसूफ खान नरसा जी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे |

swatch-bharat-abhiyaan-mount-abu-2016-4

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa