तल्हेटी, आबूरोड़ | आबूटाइम्स द्वारा पहले सांतपुर के दुधिया तालाब की मर्रम्मत व तालाब को नक्की झील जैसे पर्यटक स्थल की तरह विकशित करने को लेके कई बार खबरे चलाई गयी (आबू रोड में बन सकता है नक्की झील जैसा पर्यटन स्थल: दीजिये अपने सुझाव), 2015 में हुई भारी बारिश के बाद वर्षो से सुखा पड़ा दुधिया तालाब एक बार फिर पानी से लबालब भर गया, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते तालाब की मर्रम्मत न की गई और तालाब फिर सुख गया |
उदयपुर आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय है, और उसकी लोकप्रियता का एक कारण वहा की खुबसूरत झील फतह सागर है वैसे ही माउंट आबू की लोकप्रियता का कारण नक्की झील है एक खुबसूरत झील उस शहर की लोकप्रियता विश्वभर में फेला देती है, आबूरोड़ अनगिनत संभावनाओ से लेश शहर है, सेंट अन्सेल्म्स, सेंट जॉनस, सी.आई.टी, दयानानद पैराडाइस आदि विध्यालय शहर की शाक्षरता को चार चाँद लगाते आते रहे है, रिक्को इंडस्ट्रियल एरिया में उपलब्ध मार्बल्स की विभिन्न किस्मे लोग को प्रभावित करती रही है कमी किसी चीज़ की है तो वह है एक पर्यटक स्थल की |
तल्हेटी पर स्थित तालाब में हमेशा ही पानी भरा रहता है, उसकी मरम्मत करवा कर पानी की मात्रा बढ़ा दी जाए तो तालाब फिर से लबालब भरा दिखाई देगा | तालाब के एक तरफ चोपाटी और दूसरी और बच्चो के लिए झूले आदि, तालाब की सीमा को देखते हुए वहा बोटिंग व वाटर स्पोर्ट्स भी संचालित किये जा सकते है | वहा मंदिर क बड़ा स्वरुप देकर श्रधालुओ को भी आकर्षित किया जा सकता है |
माउंट आबू आने के दो मुख्य मार्ग एक आबू रोड व दूसरा तल्हेटी है, दोनों मार्गो से आने वाले पर्यटकों को यह तालाब लुभाएगा साथ ही आबूरोड़ के निवासियों को अपने परिवार व साथियों के साथ मनारोंजन के लिए एक आकर्षक पर्यटन स्थल मिल जायेगा साथ ही सेकड़ो लोगो को व्यवसाय के नए अवसर भी मिलेंगे |
आबूरोड़ के विकास की कड़ी में आबूरोड़ में एक पर्यटक स्थल होना सबसे अहम है जरूत है सरकार जल्द ही इस विष्य पर एक कमिटी का घट्न कर बजट की स्वीकृति ले और युद्ध स्तर पर आबूरोड़ में झीलों को पर्यटन स्थल का रूप दिया जाए, मोदी लहर ने भले ही सिरोही जीले में भाजपा का बोर्ड बना दिया हो लेकिन 2019 में भाजपा क्या फिर मोदी जी के कंधे का सहारा लेकर वोट की तरकार करेगी, सूत्रों की माने तो खुद भाजपा के सदस्य पार्टी के कार्यकाल से प्रभावित नहीं है 2019 में कई पार्टी के सदस्यों ने ही कमल के आगे बटन नहीं दबाया तो आम जनता का तो सवाल ही पैदा नहीं होता …
… आज के इस युग में जनता से कुछ नहीं छुपा है आने वाले चुनावों में वोट केवल विकास की तर्ज पर मिलेंगे, अगर कोई भी सरकार अपने द्वारा किये गए वादों को पूरा ना कर सकी और लोगो की विकास से जुडी आशाए पूरी ना कर सकी तो उस पार्टी का सत्ता में रहना ना मुमकिन है, बड़े ही आश्चर्य की बात है विपक्ष में जब पार्टिया बेठी होती है तो विकास न होने का और विकास केसे किया जाए उसका ढोल पीटने में पीछे नहीं हटती लेकिन सत्ता में आते है नेताओ की हालत वैसे ही हो जाती है जैसे हाल में विराट कोहली व स्मिथ का विकेट उड़ा |
आबूरोड़ में पर्यटक स्थल होना नौजवान व विकास की मांग है, बचे हुए अपने कार्यकाल में अगर भाजपा ने एक भी पर्यटन स्थल आबू रोड़ में तैयार कर दिया तो 2019 में फिर भाजपा बोर्ड बन्ने की उम्मीद चौगुन्ना हो जाएगी, पिछले वर्ष आबूटाइम्स द्वारा देवजी भाई पटेल से किये गए इंटरव्यू में आबूरोड़ में पर्यटन स्थल को लेकर सवाल पूछे गए थे जिस पर सांसद ने कहा था वे नगर पालिका से बात कर इस कड़ी में कार्य करेंगे लेकिन फिर यह एक आम नेता के भाति किया गया वादा जैसा दिख रहा है|
अगर आप हमारी इस सोच से सहमत है तो ज्यादा से ज्यादा इस लिंक को व्हाट्सएप व फेसबुक के माध्यम से लोगो को भेज कर इस आवाज़ बुलंद करे साथ ही अपनी राय कमेंट बॉक्स में निश्चीत रूप से व्यक्त करे |
इस विषय में मैने 15 20 दिन पूर्व ही अहमदाबाद के प्रसिद्ध वास्तुकार श्री पंड्या को तलहटी के समग्र विकास हेतु आमंत्रित किया था चट्टान तालाब व फारेस्ट नाके के सामने नीचे की न्यास की 8 बीघा जमीन को टूरिस्ट पॉइंट आबू रोड के वासियो के लिए आमोद प्रमोद का स्थल बनाने का निर्णय लिया जा चूका है। परंतु आबू रोड के इको सेंसिटिव जोन विषय पर ज्यादा व्यस्त होने के वजह से भी थोड़ा सा रुका हुआ है, साथ ही प्रस्तावित हाईवे अलाइनमेंट का भी इंतजार रहेगा ।हाइवे का सर्वे का काम भी अत्यंत शीघ् प्रारम्भ होगा
– सुरेश जी कोठारी (यु.आई.टी चेयरमैन)
आबूटाइम्स की न्यूज़ अपडेटस अपने व्हाट्सएप नंबर पर पाने के लिए अपना नाम व अपने शहर का नाम इस नंबर पर व्हाट्सएप करे 9462 874806, साथ ही इस नंबर को आबू टाइम्स नाम से अंकित(सेव) करना ना भूले क्यूंकि हम केवल व्हाट्सएप ब्रोडकास्ट करते है जिससे की आपके नंबर की गोपनीयता (प्राइवेसी) बनी रहती है |