आबूरोड| तारूण्य के उद्घाटन के तहत् पहले सत्र में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंन्ट इकाई ने एक इण्डस्ट्री-एकेडमिया काॅन्क्लेव का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य विधार्थियों का उधोग की अपेक्षाओं से अवगत कराना था। काॅन्क्लेव के मुख्य वक्ता सेरा सेनिटरी लिमिटेड, लखनउ से आये संजीव सिघंल थे।
उन्होने अपने अभिभाषण में ज्ञान योग्यता एवं मनोवृति की महत्ता पर जोर दिया। भारतीय सेना से आये कर्नल एस0एस0 चैहान ने आर्मी के कई आकर्षण बताते हुये तकनीकी विधार्थियों को भारतीय सेना के लिये प्रेरित किया। इसी क्रम में माॅडर्न इन्सुलेटर के श्री व्यास ने अपने अनुभव बाटे। सेन्ट जाॅन्स की प्राचार्या श्रीमति उमा श्याम, जे.के. से आये श्री अनिल शर्मा ने भी विधार्थी जीवन के उतार-चढाव से रूबरू कराया।
आर.टी.यू के प्रो वाईस चान्सलर श्री राजीव गुप्ता ने तकनीकी शिक्षा को बढावा देने पर जोर दिया। एस0के0 मार्बल से आये सरस अग्रवाल ने युवाओं से हार के भय को ही सफलता की सबसे बडी रूकावट बताया। इसरो से आये डाॅ0 कृष्णा गौडा ने अपने तकनीकी सत्र में महाविधालय के भावी अभियांत्रिकियों को एक अलग ही दुनिया से अवगत कराया। काॅलेज सह-निदेशक श्री तेजस शाह ने इस तारूण्य में छात्र संघ की भूमिका बताई साथ ही छात्र-छात्राओं को अपनी संकाये से आये हुये महानुभावों से पुछ कर उन्हे दूर करने को प्रेरित किया। काॅलेज निदेशक श्री किशोर गांधी ने ने तारूण्य 2016 का आगाज करते हुये सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही उन्हे स्मृति चिन्ह भी भेंट किये।