माउंट आबू | पिछले 8 दिनों से हड़ताल पर टैक्सी यूनियन को जब अपनी मांगे पूरी होते नहीं दिखी तो उन्होंने आज चक्का जैम करने का निर्णय लिया, कल रात से लोगो में बाज़ार बंद से लेके चक्का जाम रहने की आशंकाये बनी रही और इसी के चलते प्रशासन ने अपनी तरफ से हर हालात से निपटने के लिए उपरोक्त इंतजाम कर लिए थे |
सांय 4 बजे से जहा टैक्सी यूनियन के ड्राईवर चक्का जाम करने की तैयारी में दिखे वही प्रशाशन भी पुलिस बल, अफसर के साथ हालात का सामने करने की लिए चाक चोबंध खड़े रहे और इसी के बीच यूनियन अध्यक्ष व प्रशाशन के बीच समझाइष का दोर जोर पकड़ने लगा, उपखंड अधिकारी, न.पा अध्यक्ष सुरेश थिंगर, डी.टी.ओ मोहम्मद रफ़ीक, मांगीलाल काबरा, डागा जी आदि ने आखिरकार सूर्य के ढलने से पहले आपसी समझाइश करवा टैक्सी यूनियन की हड़ताल तोड़ने में कामयाबी पाई |
यह था मुद्दा
टैक्सी चालकों की मांग है थी कि शहर में अवैध तरीके से टैक्सी बाइकों का संचालन किया जा रहा है जिससे उनके किराए और व्यापार पर असर पड रहा है इसलिए टैक्सी बाइक का संचालन बंद किया जाए वही परिवहन विभाग के अधिकारीयों का कहना है कि टैक्सी बाइक का संचालन लाइसेंस लेकर किया जा रहा है अगर कोई अवैध तरीके से बाइकेा केा संचालन कर रहे है तो उन पर कारवाई की जाएगी |
इन बातो के हवाले से माने टैक्सी यूनियन
टैक्सी यूनियन की मांग थी की, बिना लाइसेंस के टैक्सी पर चल रही बाइक तो तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए | अगले तिन दिनों तक बाइक रेंटल सेवा बंद रहेगी, इन तिन दिनों में सभी बाइक के लाइसेंस की जांच होगी, सभी रेंटल बाइक, एक्टिवा आदि पर रेडियम पर बना एक परमिसन लैटर चिपकाना अनिवार्य होगा, इस परमिसन लैटर पर डीटीओ के हस्ताक्षर, डीटीओ द्वारा जारी किया का वाहन न., आदि विवरण अंकित रहेगा |
आबूटाइम्स की न्यूज़ लिंक अपने व्हाट्सएप्प पर पाने के लिए इस न. (9462874806) को अबूटाइम्स नाम से सेवकर अपना नाम व अपने शहर का नाम व्हाट्सएप्प करे |