आबूरोड, 24 जून। सेंट जाॅन्स स्कूल प्राचार्या उमाश्याम के अनुसार विद्यालय में दो दिवसीय शिक्षकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसमें इंस्पायरिंग माइंडस, नई दिल्ली के ट्रेनर गुलशन मेमोरिया के द्वारा शिक्षकों को ’क्लासरूम मैनेजमेंट रीबूट द सिस्टम’ और ’कलात्मक सोर्च क्लास जेनरेशन’ के तहत प्रशिक्षण दिया गया ।
इस प्रशिक्षण काल के दौरान शिक्षकों को यह बताया गया कि, छात्रों को कैसे मोटिवेट करना है, और नई शिक्षा प्रणाली को कैसे अपनाया जाए यह सिखाया गया । इस दो दिवसीय कार्यशाला में शिक्षकों को अलग-अलग ग्रुप में बच्चों की भांति एक्टिविटी कराई गई ।
इस कार्यशाला के दौरान स्ट्रेस लेवल मैनेजमेंट, क्लासरूम मैनेजमंेट, छात्रों की केटेगरी, कम्यूनिकेशन कौशल, पर्सनलिटी डेवलपमेंट, इनोवेटिव अप्रोच पर चर्चा की गई तथा एक्टिविटी कराई गई, ताकि शिक्षक बच्चों का सर्वांगिण विकास करने में मदद कर सकें । कार्यशाला के समापन्न सत्र में प्राचार्या उमाश्याम ने सभी ट्रेनर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अपने विचार व्यक्त किए ।