सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर सीसीओ उड़ान ने भरी हुंकार आज दिनांक 31/07/2016 को सी सी ओ करप्शन कंट्रोल आर्गेनाईजेशन उड़ान के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष दिलीप पटेल ने अपने 2 बाइक राइडर्स के साथ सात दिवसीय जोधपुर संभाग भ्रमण के लिए सिरोही से रवाना हुए जिसे सिरोही के पूर्व विधायक संयम लोढा ने हरी झंडी दिखाकर इन बाइक राइडर्स को रवानगी दी |
राइड का उद्देश्य
जिनका मुख्य उद्देश्य आये दिन सड़क पर हो रहे एक्सीडेंट दुर्घटना को देखते हुए सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियमों को ध्यान में रखते हुए बाइक पर पूरे सुरक्षा सामान के साथ एक विशेष भ्रमण के लिए गांव गांव ढाणी ढाणी शहरों में जाकर सी.सी.ओ. उड़ान के बैनर तले जनता को संदेश देने के लिए दिलीप पटेल, धीरेंद्र सिंह बारडए व ऋत्विक सिंह राठौड़ए तीनों रॉयल एनफील्ड बाइक पर निकले |
आओ जान बचायें www.BloodDonator.com पर रजिस्टर कर सीधे मरीज़ को रक्त दान करे
सड़क सुरक्षा के साथ www.AbuTimes.com के संस्थापक द्वारा रचित स्वैच्छिक रक्त दाता वेबसाइट www.BloodDonator.com पर लोगो को रजिस्टर कर रक्त दान करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे साथ ही उन्हें वेबसाइट के रक्त दाता से केसे संपर्क करे उसकी भी जानकारी देंगे |
इस से पहले पूर्व विधायक सयंम लोढ़ा ने बताया कि आज कई हद तक प्रशासन भी सड़क दुर्घटना का ज़िम्मेदार है | जगह जगह पर खड्डे नाले टूटी हुई सड़कें पड़ी है, तो कही पर वह दिशा चिन्ह सही नहीं लगने के कारन यात्री भ्रमित होकर इन एक्सीडेंट का शिकार हो रहे हैं और जो जागरुकता सरकार को लानी चाहिए वह आज सी.सी.ओ. उड़ान के बैनर तले यह बाइक राइडर्स समाज में एक अच्छी मुहिम चलाते हुए इस मुहिम को आगाज दे रहे हैं | अंत में इन्हें धन्यवाद और शुभकामनाएं देते हुए हरी झंडी दिलाकर दिखाकर रवानगी करवाई |
राइडर्स द्वारा बाटे जाने वाले लीफलेट