आबूरोड। अम्बाजी चैक पोस्ट स्थित तिरूपति फाईबर के वेस्ट पडे कचरे मे बुधवार कि सवेरे अचनाक आग लग गई। कुछ ही देर मे आग ने विकराल रूप ले लिया ओर काले धुंए के गुबार ने पूरे क्षेत्र सहित शहर मे भी काली घटा के रूप मे आसमान पर मंडरा गया। आग कि सुचना मिलते हि पुलिस के साथ गेल इण्डिया व नगर पालिका कि फायर सहित पानी के टेंकरो को मोके पर बुलाया गया चार घंटे कि मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वही आग को लेकर फैक्ट्री संचालको से पुछने पर वह कोई संतुष्ट ज्वाब नही दे पाये जिससे कि यह आग चर्चा का विषय बनी रही।
बुधवार सवेरे करीब साढे 8 बजे तिरूपति फाईबर ईकाई के परिसर में रखे नकारा धागो व रूंई में आग लग गई ईकाई प्रंबधक जब तक मामले को समझ पा्रते आग तेजी से फैली और उसने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की सूचना गैल व पालिका की ईकाई को दी गई। गैल की फायर ने पहुचते ही पानी की बौछार से आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया लेकिन पानी खत्म होने से उसे वापस पानी के लिए जाना पडा इससे दुबारा आग वेग से फैलने लगी कुछ देर बाद पालिका की फायर पहुची। दोनो की फायर को ट्रेक्टरो के माध्यम से पानी दिया गया व अन्य टेक्टरो के माध्यम से पानी फैक कर नियंत्रण का प्रयास किया गया। करीब चा घंटे कीर मशक्कत से आग पर नियंत्रण पाया गया।
पहले भी लग चुकी है आग
साल मे दो बार इस फैक्ट्री के कचरे मे लगने वाली आग पूरे शहर मे चर्चा का विषय रही, फैक्ट्री के कर्मचारीयो ने दबी जुबान मे बताया कि यह कचरा हर तीन महिने के अंत मे उनके द्वारा ही जलाया जाता है लेकिन कई बार यह आग विकराल रूप ले लेती है जिससे कि शहर वासीयो व अन्य को पता चल जाता है। ओर अपनी गलती को छुपाने के लिये इसे आग लगने का नाम दिया जाता है।
इस प्रदुर्षण के धुंए से घुटती है सांसे
आये दिन लगने वाली इस आग के कारण समीप के रहवासीयो सहित समीप ही दो स्कूले व कॉलेज स्थित है जहां पर अध्ययन करने वालो विद्यार्थीयो को सांस लेने मे काफी परेसानी का सामना होता है, इस बारे मे कई बार स्कूल प्रशासन व क्षेत्र के लोो ने शिकायते भी दर्ज करवाई लेकिन उसके बाद भी आये दिन आग लगाकर प्रदुर्षण फेलाया जा रहा ह।