माउंट आबू – 23 जुलाई 22 | मानसून के दिनों में माउंट आबू में झरने व नाले अपने पुरे बहाव में होते है और यही लोगो को अपनी ओर नहाने के लिए आकर्षित करते है लेकिन उसी के साथ सावधानी बरतना उतना ही आवश्यक हो जाता है और लापरवाही का नतीजा आपकी जान तक ले सकता है और कुछ ऐसा ही आज जंगल रेस्टोरेंट के सामने बह रहे नाले में हुआ, जब जोधपुर से आये पर्यटक वहा बैठकर शराब पि रहे थे और तैरने का आनंद ले रहे थी की एक युवक पानी के बहाव में खुद को संभाल नहीं पाया और उसकी अकस्मात मृत्यु हो गई |
सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी, नगर पालिका आपदादल के गोताखोर ने मृत व्यक्ति को बाहर निकाला | प्राप्त जानकरी के अनुसार 6 मित्र जोधपुर से माउंट आबू घुमने आये थे, मृत व्यक्ति जेतारण के पीपाडा गाँव का बताया जा रहा है | अब तक 40 लाश पानी से बाहर निकाल चुके गोताखोर अलकेश गोयर ने कहा की पानी में थोड़ी भी लापरवाही आपको डूबा सकती है इसलिए बहते झरनों से दूर बैठे |
माउंट आबू से कुछ ही की.मी पहले जंगल रेस्टोरेंट है जिसके समीप शराब की दुकान है, आने वाले पर्यटक वहां से सिर्फ शराब खरीदते ही नहीं बल्कि वही बैठकर शराब भी पिते है जिससे आये दिन ट्राफिक बाधित होता है, कुछ पर्यटक सामने बह रहे नाले तक पहुँच जाते है और ऐसा हादसे घटित होते है |
हम हमेशा आबूटाइम्स के माध्यम से लोगो को आगाह करते आ रहे है की माउंट आबू मार्ग पर वाहन खड़ा न करे, वाहन चलाते हुए या पब्लिक प्लेस पर शराब ना पिए, आपकी लापरवाही आपकी जान ले सकती है, अतः नियमो का पालन करते हुए खुद भी शुरक्षित रहे और दुसरो का भी ख्याल रखे |