माउन्ट आबू में पहुचे 4 दिनो में 1 लाख पर्यटक। नगरपालिका को हुई 11 लाख 64 हजार की आय। अभी तक 10 हजार 200 छोटे बडे वाहन व 175 बसे पहुची । भारी यातायात के लिये पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल किया तैनात। पालिका ने अपने स्तर पर नगरपालिका द्वारा बनाए पार्किंगों में पर्यटको के लिये निशुल्क पार्किंग व्यवसथा।
माउंटआबू में दिपावली से 15 दिन तक चलने वाला दीपावली सीजन शुरू हो चुका है। यहां पर क्योंकि गुजरात में दीपावली से लाभ पांचम तक आधा गुजरात बंद रहता है वहीं आधा गुजरात सूरत, राजकोट व अन्य शहरों में लाभ पांचम से पूनम तक बाजार बंद रहते है और क्योंकि माउन्ट आबू इनके लिये एक पंसदीदा हिल स्टेशन है और वे 15 दिनो में लाखों की संख्या में माउन्ट आबू पहुचते है। नक्की झील के आसपास रंग बिरंगी रोशनियों की भरपूर भरमार है जिससे वोटिंग का नजारा दोगुना हो गया है। यहां जगह जगह पर गाडियों की कतार लगी हुई है। सभी होटले खचाखच भर चुकी है एवं रेस्टोरेन्टो में भी भारी भीड जमा है। जहां नक्की बाजार, अर्बुदा चैराहा, बस स्टेण्ड, टेक्सी स्टेण्ड और माउन्ट आबू के समस्त प्र्यटन स्थल देलवाडा जैन मन्दिर, अर्बुदा देवी, अचलगढ, गुरूशिखर आदि बाजारों में पर्यटकों की भीड जमा है। यहा अभी तक 10 हजार 200 छोटे बडे वाहन व 175 बसे पहुची है।