माउंट आबू | लगभग डेढ़ महीने माउंट आबू राज भवन आवास में रहेंगे राज्यपाल, जिसके चलते शहर में शुरक्षा बढ़ा दी गई है तो वही पर्यटन नगरी माउंट आबू में ग्रीष्म कालीन अवकास होने के कारण पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ गई है ऐसे में ट्राफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किये गए है जो की इस प्रकार है |
वन वे ट्रैफिक: शहर में 18 मई से बने यातायात व्यवस्था के निर्णय के आधार पर सोमवार से गुरुवार तक शाम 4 से 10 बजे तक व शुक्रवार शाम 4 से रविवार रात 10 बजे तक यातायात का संचालन वन वे होगा
जिसमें वन वे: रोटरी चौराहा से सनसेट चौराहा तक, सनसेट चौराहा से एमके सर्किल तक ,एम. के चौराहा से अंबेडकर सर्कल, अंबेडकर सर्कल से नगरपालिका लाइब्रेरी तक, पालिका लाइब्रेरी से सनसेट चौराहा तक ।
संनसेट चौराहा से कमला नेहरू पार्क जाने के लिए अशोक वाटिका के सामने वाले रास्ते तक ,कमला नेहरू पार्क से संनसेट चौराहा, एसीजेएम कोर्ट के सामने वाले रास्ते और एमके सर्कल से पोस्ट ऑफिस तक शाम 7 बजे बाद, सीआरपीएफ मुख्य गेट से चाचा म्यूजियम तक, चाचा म्यूजियम से रोटरी चौराहा तक, रोटरी चौराहा से होते हुए टेलिफोन एक्सचेंज शंकर मठ ऊपर जाने वाले रास्ते एवं पोस्ट ऑफिस के नीचे की और रोज गार्डन तक वन वे ट्रैफिक निर्धारित किया गया है।
यातायात प्रतिबंधित क्षेत्र के अंतर्गत एमके सर्कल से नक्की उतरने वाला रास्ता वीआईपी और प्रोटोकॉल के अलावा पूर्णतः वाहन प्रतिबंध क्षेत्र रहेगा। नक्की परिक्रमा पथ क्षेत्र और हनीमून प्वाइंट में मूल निवासियों के अलावा वाहनों का प्रतिबंध रहेगा। सोमवार से गुरुवार तक शाम 4 से 10 बजे तक और शुक्रवार शाम 4 से रविवार रात 10 बजे तक , अंबेडकर सर्कल से चाचा म्यूजियम तक का क्षेत्र यातायात के लिए प्रतिबंध रहेगा, अंबेडकर सर्कल से वाहनों के लिए जाने का रास्ता नगरपालिका लाइब्रेरी की तरफ होगा व सीआरपीएफ मेन गेट से चाचा म्यूजियम होते हुए आगे जाने वाले वाहनों का रास्ता रोटरी सर्कल की और रहेगा एवं नक्की लेक पर दोपहर 12 से 1 बजे तक सामान ले जाने हेतु हल्के वाहनों को खाद्य पदार्थ व पेय पदार्थ ले जाने की अनुमति होगी, उसके बाद सीधा रात में 11 से सुबह 9 तक सामान ले जा सकेंगे।।
शहर में यातायात के सुचारू संचालन के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्किंग की जाएगी।
पार्किंग स्थल ने संनसेट की ओर जाने वाले वाहन अशोक वाटिका में पार्क होंगे, नक्की की ओर जाने वाले वाहन आर्य समाज, हर्बल गार्डन पार्किंग में पार्क होंगे, देलवाड़ा की ओर जाने वाले वाहन देलवाड़ा पार्किंग में और सघन आबादी एवं बाजार क्षेत्र में जाने वाले वाहन किचन गार्डन पार्किंग में रहेंगे। शहर में सुचारू व्यवस्था हेतु मुख्य मार्गों पर गलियों में, दुकानों, होटलों, स्कूल, अस्पताल और राजकीय कार्यालयों के सामने पार्किंग प्रतिबंध रहेगी।
स्थानीय परिस्थिति के अनुसार वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था यातायात पुलिस और नगर पालिका की अनुशंसा के आधार पर उपखंड मजिस्ट्रेट द्वारा निर्धारित होगी और पार्किंग की आवेला की जाने पर नगर पालिका यातायात पुलिस द्वारा नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी और पार्किंग की अभी ना करने पर ट्रेन के माध्यम से वाहन को उठाकर निकटतम पार्किंग स्तर पर ले जाएंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी वाहन चालन और मालिक की होगी।
साथ ही सामान्य निर्देश भी दिए गए हैं कि नगरपालिका पुलिस और प्रशासन के अलावा समस्त होटलों व्यावसायिक संस्थाओं पीजी गेस्ट हाउस इत्यादि द्वारा स्वयं के स्तर पर सभी टूरिस्ट एवं नागरिकों को यह यातायात व्यवस्था हेतु सूचित किया जाना होगा और ज्यादा से ज्यादा मात्रा में सघन आबादी व बाजार क्षेत्र में पैदल घूमने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
बड़ी बसें और भारी वाहन के लिए ढूंढाई से बड़े वाहन टूरिस्ट के लिए सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक शहर में बस स्टैंड की तरफ नहीं आएगी और सवेरे 9 बजे से रात 10 बजे तक शहर आबादी क्षेत्र और बाजार के क्षेत्र में बड़ी बसें और भारी वाहन का प्रवेश बंद रहेगा। साथ ही समस्त निजी बड़े वाहन क्वॉरेंटाइन सेंटर के पास पार्किंग स्थल तथा ढूंढाई बायपास से बाहर के रास्ते से होते हुए देलवाड़ा पार्किंग, आर्य समाज पार्किंग ,हर्बल पार्किंग में वाहन पार्क किए जा सकेंगे। रोजाना चलने वाली बसें कोल डिपो पार्किंग तक आएगी वहीं से संचालित होगी। रोडवेज बस रोडवेज डिपो तक आएगी और वहीं से संचालित होगी। देलवाड़ा से आगे समस्त बड़े वाहन नहीं जाएंगे 30 सीटर तक की वाहनों को शाम 4 बजे के बाद गुरु शिखर की तरफ जाने की अनुमति होगी।
वन वे ट्रैफिक के दौरान सनसेट से माउंट की बाहर की ओर जाने वाले रूट निर्धारित किए गए हैं। यह सभी आदेश 18 मई से लागू किए गए हैं और आने वाले अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेंगे।
आबूरोड रेलवे स्टेशन पर महामहिम का गर्मजोशी से स्वागत