सी.आई.टी काॅलेज में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट डिविजन के तत्वाधान में आयोजित केम्पस इन्टरव्यू में दिल्ली की प्रतिष्ठीत कम्पनी ट्रू लांसर के श्री दिपेश गर्ग ने विधार्थियों को एन्टरप्रेनियोंर के गुर सिखाए गये। इसके पश्चात् चुनिदां छात्र-छात्राओं का चयन किया। इसी क्रम में बद्दी हिमाचल प्रदेश से आई ट्रिपल ए कोर्पोरेशन कम्पनी ने ग्रुप डिस्कशन एवं लिखित परिक्षा करवाई।
इनमें से चुनिंदा छात्र-छात्रओं का साक्षात्कार कम्पनी के एच0आर0 श्री मनोज कुमार ने किया। इसमें इलेक्ट्रिकल एवं मेकेनिकल शाखा के विधार्थियों का चयन हुआ। इन्हे 3.6 लाख का सालाना पैकेज दिया जायेगा। टी एण्ड पी के ही तहत् 20 विधार्थियों को दिल्ली की डी.आर पोलिमर कम्पनी में साक्षात्कार हेतु भेजा गया। वहा चयनित छात्र-छात्राओं को 2.5 लाख को सालाना पैकेज प्रस्तावित किया गया।
निदेशक श्री तेजस शाह ने चयनित विधार्थियों को शुभकामना देते हुये यह बताया कि इस माह में ऐसी ही और भी नामी कम्पनियों को चयन के लिये बुलाया जायेगा। इसमें इस सत्र के अधिक से अधिक पास-आउट छात्रों का प्लेसमेंन्ट संभव होगा। उनके अनुसार सी0आई0टी0 प्रशासन का हमेशा यही प्रयास रहता हैं कि इस महाविधालय से पढाई पूरी करने के पश्चात् विधार्थियों का भविष्य उज्जवल रहें।